
वाशिंगटन. एक बार फिर दुनियाभर के लिए गले की फांस बने इस्लामिक आतंकी सरगना अल बगदादी के मारे जाने की खबरें आ रही हैं। बगदादी जो फिलहाल इस्लामिक स्टेट का चीफ है, अमेरिकी मीडिया ने हवाई हमले में उसके मारे जाने की आशंका जताई है। हालांकि अभी तक सरकार या दूसरे आधिकारिक सोरसेस की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया।
उधर, व्हाइट हाउस ने भी शनिवार देर रात घोषणा की थी कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह बड़ा बयान देंगे। इस बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया मगर माना जा रहा है कि ये बगदादी के मारे जाने की खबर से जुड़ा हो सकता है।
शनिवार शाम ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, “अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है।”
वैसे बगदादी के मारे जाने की कई बार मीडिया में खबरें आई हैं। लेकिन ये खबरें हर बार गलत साबित हुई हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।