अमेरिका सेना ने जारी किया बगदादी का एनकाउंटर वीडियो, दिखा कैसे घुसे थे कमांडो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कमांडो बगदादी के ठिकाने की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये तस्वीरें किसी ड्रोन से ली गई हैं, गोलियां भी चलती नजर आ रही हैं। 

वाशिंगटन. अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से बगदादी के एनकाउंटर के वीडियो और फोटोज जारी किए गए हैं। पेंटागन द्वारा रिलीज किए गए इस वीडियो में आप बगदादी के ठिकाने पर अमेरिकी सेना के जवानों को घुसते देख सकते हैं। हालांकि सीरिया रेड का ये वीडियो मात्र 10 सेकेंड का ही है। वीडियो के साथ बगदादी के ठिकाने की फोटोज जारी की गई हैं। जिसमें लिखा गया कि आतंकी बगदादी को उसी के ठिकाने पर समुद्र में दफनाना दिया गया। 

अमेरिकी सेना की कमांडो टीम ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मुखिया अबू बक्र अल-बगदादी के ठिकाने को घेरा था। देखा जा सकता है कि कमांडो बगदादी के ठिकाने की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये तस्वीरें किसी ड्रोन से ली गई हैं। वीडियो में गोलियां चलती नजर आ रही हैं।

Latest Videos

बगदादी को समुद्र में दफन किया गया

अमेरिकी फौज के मुताबिक सीरिया के इडलिब इलाके में जब अमेरिकी कमांडो बगदादी के ठिकाने के करीब पहुंच रहे थे तभी बगदादी के लड़ाकों ने अमेरिकी सेना के एयरक्राफ्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में अमेरीकी असॉल्ट फोर्स के कमांडों उस परिसर की तरफ बढ़ रहे हैं जिसमें बगदादी छिपा हुआ था।

48 साल का था आईएस का मुखिया

अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बाद से अबू बक्र अल-बगदादी दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी था।  उत्तर-पश्चिम सीरिया में बीते शनिवार अमेरिका के रात भर चलाए गए एनकाउंटर अॉपरेशन में बगदादी की मौत हो गई। 
मौत के समय आईएस का मुखिया 48 वर्ष का था।

अपनी क्रूरता के लिए था प्रसिद्ध

आईएस महिलाओं को गुलाम बनाने और युवाओं को आतंकी बनाने के लिए जाना जाता था। आईएस से क्रूर तरीके से लोगों की हत्या और फांसी दिए जाने के वीडियो जारी किए जाते थे। उसने धर्म के नाम पर हजारों नागरिकों की हत्या करवाई। उसने धर्म के नाम पर हजारों नागरिकों की हत्या करवाई थीं।

क्लिक कर देखें वीडियो- 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?