कोविड महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए विश्व के तमाम देश साथ आ रहे हैं। यूरोपियन यूनियन के साथ साथ विभिन्न संस्थाएं, यूएसए मदद का हाथ बढ़ाए हैं। भारत में अमेरिका के यूएस मिशन के नवनियुक्त इंचार्ज डेन स्मिथ ने इस कठिन समय में हर संभव मदद की बात कही है।
वाशिंगटन। कोविड महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए विश्व के तमाम देश साथ आ रहे हैं। यूरोपियन यूनियन के साथ साथ विभिन्न संस्थाएं, यूएसए मदद का हाथ बढ़ाए हैं। भारत में अमेरिका के यूएस मिशन के नवनियुक्त इंचार्ज डेन स्मिथ (Daniel B.Smith) ने इस कठिन समय में हर संभव मदद की बात कही है।
नियुक्ति के बाद भेजा संदेश
नवनियुक्त इंचार्ज डेन स्मिथ ने ट्वीट किया है कि यह एक मुश्किल समय है। लेकिन मैं तैयार हूं भारत-यूएस पार्टनरशिप के तहत मदद के लिए। जिस तरह भारत ने अमेरिका की मदद की, उसी तरह अमेरिका भी भारत के साथ खड़ा है। मैं आपके साथ काम करने के इंतजार में हूं।
Read this also:
SII CEO Adar Poonawalla बोलेः केंद्र सरकार ने किया 26 करोड़ वैक्सीन का एडवांस पेमेंट
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona