सभी स्टील, एल्युमीनियम आयातों पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, जानें किन देशों पर होगा अधिक असर

Published : Feb 10, 2025, 11:12 AM ISTUpdated : Feb 10, 2025, 11:13 AM IST
US President Donald Trump

सार

डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर फिर से टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। क्या दुनियाभर में बढ़ेगी महंगाई?

Donald Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका सभी प्रकार के इस्पात और एल्युमीनियम आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। यह धातु शुल्कों के अतिरिक्त होगा। इसका खुलासा इस सप्ताह के अंत में होने की उम्मीद है।

न्यू ऑर्लीन्स में एनएफएल सुपर बाउल के लिए जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार को पारस्परिक टैरिफ की घोषणा करेंगे। यह लगभग तुरंत प्रभावी हो जाएगा। अमेरिका दूसरे देशों द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ जितना शुल्क लगाएगा। यह सभी देशों पर लागू होगा। ट्रंप ने कहा, "अगर वे हमसे शुल्क लेते हैं तो हम उनसे शुल्क लेंगे।"

2016-2020 में भी ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर लगाया था टैरिफ

बता दें कि 2016-2020 के अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाया था। उन्होंने स्टील पर 25% और एल्युमीनियम पर 10% टैरिफ लगाया था। ट्रंप ने बाद में कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील सहित कई व्यापारिक साझेदारों को शुल्क-मुक्त कोटा दिया था। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इन कोटा को ब्रिटेन, जापान और यूरोपीय संघ तक बढ़ा दिया था।

यह भी पढ़ें- US sanctions on ICC: ट्रंप प्रशासन ने लगाया इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर बैन

बढ़ने वाली है कनाडा और मेक्सिको की परेशानी

अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाए जाने से कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों की परेशानी बढ़ने वाली है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको अमेरिका के स्टील आयात के सबसे बड़े स्रोत हैं। इसके बाद दक्षिण कोरिया और वियतनाम का स्थान है। कनाडा अमेरिका को प्राथमिक एल्युमीनियम धातु का सबसे बड़ा सप्लायर है। 2024 के पहले 11 महीनों में कुल आयात का 79 प्रतिशत हिस्सा कनाडा से आया। मेक्सिको एल्युमीनियम स्क्रैप और एल्युमीनियम अलॉय का प्रमुख सप्लायर है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप सरकार का एक और झटका, 9700 से अधिक USAID कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी