Israel Hamas War: अमेरिका ने इजरायल के लिए 8 बिलियन डॉलर की इमरजेंसी मिलिट्री सहायता पैकेज का किया ऐलान

हमास ने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड का ऐलान करते हुए 20 मिनट में ही 5000 से अधिक रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स शुरू कर दिया है।

Israel Hamas War: फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास के अचानक हमले के बाद इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में पहले दिन कम से कम 250 लोग मारे जा चुके हैं। हमास ने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड का ऐलान करते हुए 20 मिनट में ही 5000 से अधिक रॉकेट दागने के साथ घुसपैठ भी किया गया। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स शुरू कर दिया है। ग्लोबल लीडर्स ने इजरायल के साथ एकजुटता दिखाई है। उधर, अमेरिका ने इजरायल को इमरजेंसी मिलिट्री सहायता पैकेज का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इज़राइल को 8 बिलियन डॉलर के आपातकालीन सैन्य सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी है। 

हमास के हमले के बाद पूरी दुनिया स्तब्ध

Latest Videos

शनिवार को यहूदी छुट्टी के दिन हमास ने अचानक से हमला बोल दिया। फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास द्वारा 5 हजार से अधिक रॉकेट दागे जाने के बाद अमेरिका ने यह कदम उठाया है। इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं। इज़रायली सेना का कहना है कि हमास के आतंकवादियों द्वारा क्षेत्र में अचानक घुसपैठ करने के 12 घंटे बाद भी दक्षिणी इज़रायल में 22 स्थानों पर लड़ाई जारी है। सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि दक्षिणी इज़राइल में कोई समुदाय नहीं है जहां हमारे पास सेना नहीं है। उन्होंने कहा कि इज़राइल ने कुछ समुदायों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है लेकिन सेना अभी भी यह सुनिश्चित करने के लिए स्कैन कर रही है कि वे सुरक्षित हैं।

उधर, गाजा में फिलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि इजरायल पर आतंकी ग्रुप हमास के व्यापक हमले के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई में क्षेत्र में कम से कम 198 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1,610 लोग घायल हुए हैं। इज़राइल की नेशनल रेस्क्यू सर्विस का कहना है कि इज़राइल में हमास के व्यापक हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Israel Hamas War: इजरायल के 40 तो फिलिस्तीन के 200 लोग मारे गए, 20 मिनट में 500 से अधिक रॉकेट अटैक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute