नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक, कहा- PM के साथ हैं हमारी प्रार्थना

Published : Dec 31, 2022, 06:56 AM IST
नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक, कहा- PM के साथ हैं हमारी प्रार्थना

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं।  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "मां हीराबेन मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं।" 

 

 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।" इजराइल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शोक संदेश ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृपया अपनी प्यारी मां के निधन पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें। उनकी आत्मा को शांति मिले।" 

प्रचंड ने कहा- हीराबेन के निधन से गहरा दुख हुआ 
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मैं पीएम मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। 

भूटान के PM बोले- असहनीय है माता-पिता को खोने का दुख 
भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां के निधन पर मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं। अपने माता-पिता को खोने का दुख असहनीय है। मेरी कामना है कि भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दें। आप में उनकी शक्ति और मूल्य हैं। वे हम सभी के लिए एक प्रेरणा थीं। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।"

यह भी पढ़ें- पिता के अंतिम संस्कार के बाद सीधे मीटिंग में जब पहुंचे थे नरेंद्र मोदी, आज भी यादकर भावुक हो जाते हैं साथी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, "मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं।" श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी मां के खोने पर मोदी के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी मोदी और उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। 

यह भी पढ़ें- एक बेटे की सादगी ने रुला दिया: मां की अर्थी को कंधे पर रखे नंगे पैर चले नरेन्द्र मोदी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?