
कोलोराडो। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान सबके सामने स्टेज पर मुंह के बल गिर गए। इसके बाद उन्होंने इशारा कर बताया कि पांव किस चीज से टकराया। घटना का वीडियो सामने आया है।
80 साल के बाइडेन को एयरफोर्स के अधिकारियों ने उठाया। वह ठीक हैं। बाइडेन कोलोराडो के एयर फोर्स एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने सैन्य अकादमी के स्नातकों को संबोधित किया। इसके बाद एक कैडेट से हाथ मिलाया और अपनी सीट पर वापस जाने लगे।
उन्होंने एक-दो कदम बढ़ाए ही थे कि स्टेज पर गिर गए। उन्हें स्टेज पर मौजूद एयरफोर्स के अधिकारियों ने सहारा देकर उठाया। इस दौरान राष्ट्रपति ने इशारा कर बताया कि उनका पैर बालू के बैग से लग गया था।
स्टेज पर रखे बालू के थैले को नहीं देख सके जो बाइडेन
स्टेज पर काले रंग का बालू का छोटा बैग था। बाइडेन उसे देख नहीं पाए थे। बाइडेन जल्दी से उठे और वापस अपनी सीट पर चले गए। बाद में वह ठीक दिखाई दिए। गिरने के बाद बाइडेन को स्टेज पर बिना किसी सहारे के चलते हुए देखा गया। वह समारोह के समापन पर मुस्कुराते हुए अपनी गाड़ी में सवार हुए। इस घटना के बाद व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने ट्वीट किया, "वह ठीक हैं। मंच पर एक सैंडबैग था। वह हाथ मिलाकर लौट तो उस सैंडबैग से टकरा गए थे।"
अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं बाइडेन
गौरतलब है कि जो बाइडेन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। वह 2024 में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ने वाले हैं। इस साल उनके आधिकारिक डॉक्टर की रिपोर्ट ने उन्हें शारीरिक रूप से फिट घोषित किया था। वे नियमित रूप से व्यायाम करते हैं। नवंबर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद बाइडेन का पैर टूट गया था। अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते वक्त वह हादसे का शिकार हो गए थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।