US में उद्योगपतियों के एक ग्रुप का सत्ता में वर्चस्व बढ़ा, बिडेन का बड़ा आरोप

Published : Jan 16, 2025, 05:02 PM IST
Joe Biden during God Bless America Song

सार

जो बिडेन ने अपने विदाई भाषण में अमेरिका के भविष्य पर चिंता जताई और संविधान में संशोधन की वकालत की। उन्होंने बढ़ते उद्योगपतियों के प्रभाव और फेक न्यूज के खतरे पर भी प्रकाश डाला।

Joe Biden farewell speech: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के रूप में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नए राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस में एंट्री के पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपना आखिरी भाषण बुधवार को दिया। एक बेहद भावुक भाषण में उन्होंने बतौर राष्ट्रपति अपने उन फैसलों का जिक्र किया जो आने वाले कल में अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण होंगे। हालांकि, अपराधी सिद्ध होने के बाद सजा पाने वाले व्यक्ति का व्हाइट हाउस में सर्वोच्च पद संभालने पर उन्होंने चिंता जतायी। डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर उन्होंने किसी भी व्यक्ति को सजा से छूट न मिले इसलिए संविधान में संशोधन की वकालत भी की है।

अमेरिका में रईसों के ग्रुप का वर्चस्व बढ़ा

जो बिडेन ने बुधवार देर रात राजधानी स्थित ओवल ऑफिस में अपना फेयरवेल स्पीच दिया। करीब 15 मिनट की अपनी स्पीच में उन्होंने देश की सत्ता में बढ़ते उद्योगपतियों के प्रभाव पर भी चिंता जाहिर की है। बिडेन ने कहा कि देश में रईसों के एक छोटे से ग्रुप का वर्चस्व बढ़ रहा है। यह देश और लोकतंत्र, दोनों के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसे खतरों के प्रति पहले से ही सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों को फेक न्यूज की गिरफ्त में जकड़ा जा रहा है। इसके जरिए सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। बिडेन ने अमेरिका की नवनिर्वाचित सरकार पर क्लाइमेट चेंज को लेकर बनाई जा रही नीतियों को फायदा के लिए दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

कोई राष्ट्रपति अपने अपराधों से न हो आजाद

प्रेसिडेंट बिडेन ने ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा कि हमें संविधान में संशोधन की आवश्यकता है ताकि यह तय हो सके कि कोई भी इंसान राष्ट्रपति पद पर रहते किए गए अपने अपराधों के लिए आजाद न हो सके।

दरअसल, ट्रंप को बीते 10 जनवरी को न्यूयार्क कोर्ट ने पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने संबंधी 34 मामलों में सजा सुनाई गई थी। लेकिन कोर्ट ने उनको जेल न भेजकर बिना शर्त रिहाई दे दी। फैसला सुनाते हुए जस्टिस जुआन मर्चेन ने कहा था कि इस देश के सर्वोच्च पद पर शक्तियों में दखलंदाजी किए बगैर ट्रंप को बिना शर्त छोड़ना ही सही सजा होगी। इसके पहले ट्रंप के खिलाफ कैपिटल हिल्स हिंसा मामले में भी दोषी होने के बाद सजा नहीं दी गई।

भावुक भी हुए विदाई भाषण में बिडेन

प्रेसिडेंट बिडेन ने अपने विदाई भाषण में बेहद भावुक अंदाज में कहा कि यह अमेरिका में ही हो सकता है कि एक हकलाने वाला बच्चा इस देश के टॉप पोस्ट पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि हमने जो कुछ भी किया या निर्णय लिया, उसका असर दिखने में समय लगेगा। लेकिन बीज बो दिए गए हैं, वे बढ़ेंगे और आने वाले दशकों तक खिलेंगे।

यह भी पढ़ें:

Good News: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 8वां वेतन आयोग गठन की मंजूरी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह