यहां घर बैठे मंगाई जा सकती है गन, बस लगाना होता है जुगाड़, बिडेन बोले- मैं बीमार और थका हूं, अब एक्शन लूंगा

क्वाॅड बैठक में शामिल होने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन जैसे ही अमरीका पहुंचे उनका स्वागत टेक्सास में की गई गोलीबारी से हुआ। वैसे, बिडेन इस बार सख्त मूड में दिख रहे हैं और उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि बस, बहुत हुआ। अब एक्शन लेंगे।

नई दिल्ली। अमरीका में बंदूक का लाइसेंस अगर लेना है तो इसके लिए काफी नूरा-कुश्ती करनी पड़ेगी। यानी आप सरकारी तौर पर आसानी से बंदूक नहीं ले सकते, मगर गैर सरकारी तौर पर आप बंदूक उतनी ही आसानी से ले सकते हैं, जितनी आसानी से दुकान से चॉकलेट। जी हां, अमरीका में बंदूक से जुड़े कल-पुर्जे बेहद आसानी से और हर कहीं मिल जाते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन क्वॉड बैठक के बाद जब अपने देश लौटे तो एक लड़के ने टेक्सास के प्राथिमक स्कूल में गोलीबारी करके उनका स्वागत किया। यह बेहद दुखद था, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। मरने  वालों में कई बच्चे शामिल हैं। 

ये कल-पुर्जे बिना लाइसेंस हासिल किए जा सकते हैं और यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है। यानी बंदूक से जुड़े सभी कल-पुर्जे आप आसानी से घर पर मंगा सकते हैं और एसेंबल कर सकते हैं। बस इसी कमजोरी का फायदा वहां हर चालाक इंसान हासिल कर लेता है और इस तरह कोई भी बंदूक का मालिक बन सकता है। इसमें कोई सीरियल नंबर भी नही होता, ऐसे में पुलिस इनका पता भी नहीं लगा पाती और लोग वहां बड़ी आसानी से अपराध को अंजाम देकर निकल जाते हैं। 

Latest Videos

जिस गन से हत्या हुई, वह मिल भी जाए तो पुलिस कुछ नहीं कर सकती

पिछले साल जुलाई में कैलिफोर्निया में रहने वाले मैक्स की हत्या कर दी गई, जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझा ही  नहीं सकी। सातवीं कक्षा के छात्र को किसी ने क्यों मारा, पता नहीं लग सका। यह तब था, जब वहां पास में ही वह एसेंबल की हुई गन पड़ी थी। ऐसे एक नहीं कई और मामले हैं, जिनमें पुलिस को गन तो मिली, लेकिन हत्यारा कौन था और किस मकसद से हत्या की गई थी, इसका खुलासा कभी नहीं हो पाया। 

बहरहाल, अमरीका लौटने के बाद व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए जो बिडेन ने कहा, मैं बीमार और थका हुआ हूं, मगर हमें कार्रवाई करनी होगी। अब यह एक्शन लेने का वक्त है। हम गन लॉबी के साथ अब नहीं खड़े रह सकते। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा