Texas shooting: 21 लोगों पर गोलियां बरसाने से पहले सनकी ने किया था एक सीक्रेट मैसेज, क्या था उसका मतलब

Published : May 25, 2022, 12:47 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 12:49 PM IST
Texas shooting: 21 लोगों पर गोलियां बरसाने से पहले सनकी ने किया था एक सीक्रेट मैसेज, क्या था उसका मतलब

सार

अमेरिका के टेक्सास स्थित रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के एक सनकी शख्स सल्वाडोर रामोस द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 21 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि हमला करने वाले युवक ने इस खूनी खेल को अंजाम देने से पहले इंस्टाग्राम पर दो असॉल्ट राइफल्स के साथ एक अनजान महिला को सीक्रेट मैसेज भी किया था। 

Texas school shooting: अमेरिका के टेक्सास में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के एक सनकी शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर 21 लोगों की जान ले ली। बता दें कि हमला करने वाले युवक ने इस खूनी खेल को अंजाम देने से पहले इंस्टाग्राम पर दो असॉल्ट राइफल्स के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हमलावर ने एक अनजान महिला को टैग करते हुए बताया था कि उसके पास एक लिटिल सीक्रेट है। 

आखिर क्या था वो सीक्रेट : 
शूटर ने उस अनजान महिला को टैग करते हुए लिखा था- मेरा शुक्रिया करो कि मैंने तुम्हें टैग किया। इसके बाद उसने लिखा- मेरे पास एक लिटिल सीक्रेट है। इस पर जब उस महिला ने पूछा कि आखिर इसका क्या मतलब है तो उसने केवल इतना कहा कि 11 से पहले। महिला का कहना है कि बाद में वो उस शख्स को रिप्लाई करने से पहले ही सो गई। उस महिला का कहना है कि काश मैं उस रात जागती तो शायद उसे ऐसा न करने से रोक पाती। बता दें कि 18 साल के इस हमलावर लड़के का नाम साल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है। इसने हमले से चार दिन पहले दो राइफल्स के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी।

हमलावर रामोस को इंस्टाग्राम से हटाया : 
बता दें कि टेक्सास में गोलीबारी करने वाले हमलावर रामोस को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक, रामोस को पुलिस ने हमले में मार दिया है। इस दौरान दो पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हत्यारा 18 साल का है और उसने रायफल से फायरिंग की है। वहीं, जापान दौरे से लौटे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

10 साल पहले भी हुआ था टेक्सास जैसा हमला : 
बता दें कि अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर की वजह से सरेआम गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं। 2012 में अमेरिका के न्यू टाउन के सैंडी हुक स्कूल में भी एक हमलावर ने ऐसे ही गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में 20 स्कूली बच्चे और 6 टीचर थे। बता दें कि 20 साल के इस हत्यारे एडम लांजा ने पहले अपनी मां का कत्ल किया और इसके बाद सीधा स्कूल पहुंच गया, जहां उसने ताबड़तोड़ गोलीबारी में कई मासूम बच्चों की जान ले ली। 

ये भी देखें : 

जानें क्यों अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर का शिकार हो रहे मासूम, ये हैं 5 बड़ी वजहें

Texas Shooting: दादी और 3 टीचर सहित 18 मासूमों के इस हत्यारे लड़के ने हिला दिया अमेरिका, क्यों इतना सनका था?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?