यहां घर बैठे मंगाई जा सकती है गन, बस लगाना होता है जुगाड़, बिडेन बोले- मैं बीमार और थका हूं, अब एक्शन लूंगा

Published : May 25, 2022, 03:40 PM IST
यहां घर बैठे मंगाई जा सकती है गन, बस लगाना होता है जुगाड़, बिडेन बोले- मैं बीमार और थका हूं, अब एक्शन लूंगा

सार

क्वाॅड बैठक में शामिल होने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन जैसे ही अमरीका पहुंचे उनका स्वागत टेक्सास में की गई गोलीबारी से हुआ। वैसे, बिडेन इस बार सख्त मूड में दिख रहे हैं और उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि बस, बहुत हुआ। अब एक्शन लेंगे।

नई दिल्ली। अमरीका में बंदूक का लाइसेंस अगर लेना है तो इसके लिए काफी नूरा-कुश्ती करनी पड़ेगी। यानी आप सरकारी तौर पर आसानी से बंदूक नहीं ले सकते, मगर गैर सरकारी तौर पर आप बंदूक उतनी ही आसानी से ले सकते हैं, जितनी आसानी से दुकान से चॉकलेट। जी हां, अमरीका में बंदूक से जुड़े कल-पुर्जे बेहद आसानी से और हर कहीं मिल जाते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन क्वॉड बैठक के बाद जब अपने देश लौटे तो एक लड़के ने टेक्सास के प्राथिमक स्कूल में गोलीबारी करके उनका स्वागत किया। यह बेहद दुखद था, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। मरने  वालों में कई बच्चे शामिल हैं। 

ये कल-पुर्जे बिना लाइसेंस हासिल किए जा सकते हैं और यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है। यानी बंदूक से जुड़े सभी कल-पुर्जे आप आसानी से घर पर मंगा सकते हैं और एसेंबल कर सकते हैं। बस इसी कमजोरी का फायदा वहां हर चालाक इंसान हासिल कर लेता है और इस तरह कोई भी बंदूक का मालिक बन सकता है। इसमें कोई सीरियल नंबर भी नही होता, ऐसे में पुलिस इनका पता भी नहीं लगा पाती और लोग वहां बड़ी आसानी से अपराध को अंजाम देकर निकल जाते हैं। 

जिस गन से हत्या हुई, वह मिल भी जाए तो पुलिस कुछ नहीं कर सकती

पिछले साल जुलाई में कैलिफोर्निया में रहने वाले मैक्स की हत्या कर दी गई, जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझा ही  नहीं सकी। सातवीं कक्षा के छात्र को किसी ने क्यों मारा, पता नहीं लग सका। यह तब था, जब वहां पास में ही वह एसेंबल की हुई गन पड़ी थी। ऐसे एक नहीं कई और मामले हैं, जिनमें पुलिस को गन तो मिली, लेकिन हत्यारा कौन था और किस मकसद से हत्या की गई थी, इसका खुलासा कभी नहीं हो पाया। 

बहरहाल, अमरीका लौटने के बाद व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए जो बिडेन ने कहा, मैं बीमार और थका हुआ हूं, मगर हमें कार्रवाई करनी होगी। अब यह एक्शन लेने का वक्त है। हम गन लॉबी के साथ अब नहीं खड़े रह सकते। 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ