यूएस प्रेसिडेंट अचानक पहुंचे यूक्रेन, दुनिया चौक गई कीव की सड़कों पर टहलते देख

Published : Feb 20, 2023, 04:45 PM ISTUpdated : Feb 21, 2023, 01:33 AM IST
US President Biden in Ukraine

सार

जेलेंस्की के बिडेन को रिसीव करते और फिर कीव की सड़कों पर पैदल टहलते हुए दोनों के फोटो से रूस भी दंग रह गया है। क्योंकि बिडेन के दौरे को लेकर किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई।

US President Kyiv visit: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच में सोमवार को यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन अचानक से यूक्रेन पहुंच गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ प्रेसिडेंट बिडेन की फोटो आते ही पूरी दुनिया चौक गई। जेलेंस्की के बिडेन को रिसीव करते और फिर कीव की सड़कों पर पैदल टहलते हुए दोनों के फोटो से रूस भी दंग रह गया है। क्योंकि बिडेन के दौरे को लेकर किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई।

कुछ देर पहले बजा हवाई हमले का सायरन

बिडेन के यूक्रेन पहुंचने के कुछ ही मिनट पहले कीव में रूस के हवाई हमले का सायरन बजा था। हर ओर अलर्ट था। इसी बीच एक ब्लैक शेवरले कार में बिडेन दिखे। जानकारों की मानें तो यूक्रेन पर रूसी हमले का एक साल पूरा होने को है। चार दिन बाद पूरा एक साल युद्ध को हो जाएगा। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने यह ऐलान किया था कि वह किसी भी सूरत में यूक्रेन का साथ नहीं छोड़ेंगे।

कीव को पहले ही नो-फ्लाई जोन बना दिया

हालांकि, बिडेन की कीव यात्रा के पहले ही यूएस सिक्योरिटी चौकन्ना हो गई थी। कीव को पहले की नो-फ्लाई जोन में तब्दील कर दिया गया था। अमेरिकी मिसाइल शील्ड को एक्टिव कर दिया गया था। बिडेन के कीव पहुंचने के पहले ही सड़कों को भी पैक कर दिया गया था। हालांकि, इतना सब करने के बाद बेहद गोपनीयता बरती गई थी।

Russia इंटेलीजेंस की हुई दुनिया में किरकिरी

यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन के यूक्रेन दौरे से रूसी इंटेलीजेंस की सबसे अधिक किरकिरी हुई है। दरअसल, रूसी इंटेलीजेंस को इसकी भनक तक नहीं लगी कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन के कीव पहुंच रहे हैं। प्रेसिडेंट बिडेन सबसे पहले पोलैंड पहुंचे। यहां राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ मीटिंग की। फिर यूक्रेन से यह मैसेज रूस को पास किया गया कि वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से कीव का क्षेत्र नो-फ्लाइट जोन रखा गया है। इसके कुछ ही देर में बाद बिडेन सीधे कीव पहुंचे। सेंट माइकल गोल्डन डोम्ड मॉन्टेसरी के पास कार से बिडेन के उतरने और सड़कों पर भ्रमण के फोटोज सामने आने के बाद पूरी दुनिया के साथ रूसी इंटेलीजेंस भी जान पाया।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्वीकारी बदहाली, बोले- हम एक दिवालिया देश में रह रहे, नौकरशाहों और राजनेताओं ने बर्बाद कर दिया…

शिवसेना और तीर-कमान हाथ से निकलने के बाद उग्र तेवर में दिखे उद्धव ठाकरे, चुनाव आयोग को बताया पीएम मोदी का गुलाम, शिंदे को सिंबल चोर

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी
अमेरिका सिर्फ एक 'भौंकने वाला कुत्ता', डोनाल्ड ट्रंप ने किसे कहा- साथ नहीं दिया तो मिटा देंगे...