US के न्यू हैंपशायर से चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप, बाइडेन ने भी मारी बाजी- रोचक हुआ मुकाबला

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेट्स के उम्मीदवारों के लिए इस समय चुनाव चल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू हैंपशायर चुनाव में निक्की हेली को हरा दिया है और रेस में आगे निकल गए हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 24, 2024 4:57 AM IST

US Presidential Election. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप एक कदम और आगे निकल गए हैं। न्यू हैंपशायर चुनाव में ट्रंप ने निक्की हेली को हरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से बाइडेन ने चुनाव जीता है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप को 55.4 प्रतिशत मत मिले जबकि भारतीय मूल की निक्की हेली को 42 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला। न्यू हैंपशायर से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन जीत गए हैं। बाइडेन को कुल 66.8 प्रतिशत और उनके प्रतिद्वंदी डीन फिलिप्स को कुल 20 प्रतिशत वोट मिले हैं।

नवंबर 2024 में होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

इसी साल नवंबर महीने में अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों के बीच स्टेट इलेक्शन चल रहे हैं। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों को फाइनल करने का काम जारी है। न्यू हैंपशायर चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को कुल 71,763 मत मिले हैं जबकि निक्की हेली को 56,849 वोट मिले। दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन को 13,970 वोट मिले। डीन फिलिप्स को 4201 वोट और मैरिएन विलियम्सन को सिर्फ 798 वोट प्राप्त हुए हैं।

भारी बहुमत से जीते डोनाल्ड ट्रंप

न्यू हैंपशायर में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से बाइडेन के चुनाव लड़ने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप की जीत मायने रखती है। डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव हारने वाली निक्की हेली ने कहा कि वे पीछे नहीं हटने वाली हैं। इलेक्शन के बाद निक्की ने कहा कि ट्रंप ने अपनी मेहनत से चुनाव जीता है। यह सिर्फ एक राज्य की बात है, आखिरी नहीं। यह रेस अभी खत्म नहीं हुई है। अमेरिकी में दर्जनों राज्यों के चुनाव अभी बचे हैं और मुझे विश्वास है कि जीत जरूर मिलेगी। अगला राज्य साउथ कैरोलिना का है, जहां 24 फरवरी को चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें

यूएन की सदस्यता पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने किया भारत का समर्थन, जानें क्या बोले मस्क

Share this article
click me!