US Presidential Election: जीत के बाद ट्रंप ने भरी हुंकार, बोले-यह ऐतिहासिक पल

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गए हैं। वह 270 के जरूरी आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं।

US Presidential Election 2024: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत लिया है। राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रम्प को कम से कम इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट की जरूरत है। कुल वोट 538 हैं। ट्रम्प ने 266 जीत लिए हैं। उन्हें कम से कम चार इलेक्टोरल सीट चाहिए। वहीं, कमला हैरिस ने 188 इलेक्टोरल सीट जीते हैं।

चुनाव जीतने के बाद ट्रम्प ने अपने समर्थकों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा, "यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा। ऐसा कुछ भी नहीं। यह ऐतिहासिक क्षण है। मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां राष्ट्रपति और 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हर नागरिक, मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा..."

Latest Videos

कमला हैरिस की जीत से बदल जाता अमेरिका का 230 साल का इतिहास

बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी और कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कड़ी टक्कर हुई है। अगर कमला हैरिस को जीत मिलती तो अमेरिका के 230 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बनतीं। ट्रम्प 4 साल बाद दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। इससे पहले ट्रम्प 2017 से 2021 के बीच व्हाइट हाउस में रह चुके हैं। उनके हटने के बाद जो बाइडेन 46वें राष्ट्रपति बने थे।

अमेरिका के अब तक के 46 राष्ट्रपति

1- जॉर्ज वॉशिंगटन (टर्म:अप्रैल 1789 से 1797)

2- जॉन एडम्स (टर्म:मार्च 1797 से मार्च 1801)

3- थॉमस जैफरसन (टर्म:मार्च 1801 से मार्च 1809)

4- जेम्स मैडिसन (टर्म:मार्च 1809 से मार्च 1817)

5- जेम्स मुनरो (टर्म: मार्च 1817 से मार्च 1825)

6- जॉन क्विन्सी एडम्स (टर्म: मार्च 1825 से मार्च 1829)

7- एंड्यू जैक्सन (टर्म: मार्च 1829 से मार्च 1837)

8- मार्टिन वैन बुरेन (टर्म: मार्च 1837 से मार्च 1841)

9- विलियम हैनरी हैरिसन (टर्म: मार्च 1841 से अप्रैल 1841)

10- जॉन टेलर (टर्म: अप्रैल 1841 से मार्च 1845)

11- जेम्स के पोल्क (टर्म: मार्च 1845 से मार्च 1849)

12- जेकरी टेलर (टर्म: मार्च 1849 से जुलाई 1850)

13- मिलार्ड फिल्मोर (टर्म: जुलाई 1850 से मार्च 1853)

14- फ्रेंकलिन पियर्स (टर्म: मार्च 1853 से मार्च 1857)

15- जेम्स बुकानन (टर्म: मार्च 1857 से मार्च 1861)

16- अब्राहम लिंकन (टर्म: मार्च 1861 से अप्रैल 1865)

17- एंड्रयू जॉनसन (टर्म: अप्रैल 1865 से मार्च 1869)

18- यूलेसेस एस ग्रांट (टर्म: मार्च 1869 से मार्च 1877)

19- रदरफोर्ड बी हाएस (टर्म: मार्च 1877 से मार्च 1881)

20- जेम्स ए गारफील्ड (टर्म: मार्च 1881 से सितंबर 1881)

21- चेस्टर ए आर्थर (टर्म: सितंबर 1881 से मार्च 1885)

22- ग्रोवर क्लीवलैंड (टर्म: मार्च 1885 से मार्च 1889)

23- बेंजामिन हैरिसन (टर्म: मार्च 1889 से मार्च 1893)

24- ग्रोवर क्लीवलैंड (टर्म: मार्च 1893 से मार्च 1897)

25- विलियम मैकेनली (टर्म: मार्च 1897 से सितंबर 1901)

26- थियोडोर रूजवेल्ट (टर्म: सितंबर 1901 से मार्च 1909)

27- विलियम होवर्ड टफ्ट (टर्म: मार्च 1909 से मार्च 1913)

28- वुडरो विल्सन (टर्म: मार्च 1913 से मार्च 1921)

29- वॉरेन जी हार्डिंग (टर्म: मार्च 1921 से अगस्त 1923)

30- कैल्विन कुलीज (टर्म: अगस्त 1923 से मार्च 1929)

31- हर्बर्ट हूवर (टर्म: मार्च 1929 से मार्च 1933)

32- फ्रेंकलिन डी रुजवेल्ट (टर्म: मार्च 1933 से अप्रैल 1945)

33- हैरी एस ट्रुमैन (टर्म: अप्रैल 1945 से जनवरी 1953)

34- ड्विट डी आइजनहोवर (टर्म: जनवरी 1953 से जनवरी 1961)

35- जॉन एफ केनेडी (टर्म: जनवरी 1961 से नवंबर 1963)

36- लिंडन बी जॉनसन (टर्म: नवंबर 1963 से जनवरी 1969)

37- रिचर्ड निक्सन (टर्म: जनवरी 1969 से अगस्त 1974)

38- गेराल्ड फोर्ड (टर्म: अगस्त 1974 से जनवरी 1977)

39- जिम्मी कार्टर (टर्म: जनवरी 1977 से जनवरी 1981)

40- रोनाल्ड रीगन (टर्म: जनवरी 1981 से जनवरी 1989)

41- जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश (टर्म: जनवरी 1989 से जनवरी 1993)

42- बिल क्लिंटन (टर्म: जनवरी 1993 से जनवरी 2001)

43- जॉर्ज डब्ल्यू बुश (टर्म: जनवरी 2001 से जनवरी 2009)

44- बराक हुसैन ओबामा (टर्म: जनवरी 2009 से जनवरी 2017)

45- डोनाल्ड ट्रम्प (टर्म: जनवरी 2017 से जनवरी 2021)

46- जो बाइडेन (टर्म: जनवरी 2021 से अब तक...)

 

ये भी देखें : 

हर दिन 100 एकड़ पिज्जा खा जाते हैं अमेरिकी, जानें USA के 10 रोचक FACTS

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC