अमेरिका ने हिंद-प्रशांत के लिए प्रस्तावित किया 1.5 अरब डॉलर का बजट, सुरक्षा और आर्थिक मोर्चे पर ध्यान

Published : Feb 11, 2020, 12:05 PM IST
अमेरिका ने हिंद-प्रशांत के लिए प्रस्तावित किया 1.5 अरब डॉलर का बजट, सुरक्षा और आर्थिक मोर्चे पर ध्यान

सार

. ट्रंप प्रशासन ने 2021 वित्तीय वर्ष के बजट आवंटन में अहम माने जाने वाले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 1.5 अरब डॉलर की राशि का प्रस्ताव किया है।

वाशिंगटन. ट्रंप प्रशासन ने 2021 वित्तीय वर्ष के बजट आवंटन में अहम माने जाने वाले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 1.5 अरब डॉलर की राशि का प्रस्ताव किया है। प्रशासन ने कहा है कि यह क्षेत्र को, "चीन के अहितकर प्रभाव से मुक्त एवं स्वतंत्र" बनाने के उसके प्रयासों का हिस्सा है।

व्हाइट हाउस ने एक अक्टूबर, 2020 से शुरु हो रहे 2021 वित्तीय वर्ष के लिए अपने बजट प्रस्ताव में कहा, "हिंद-प्रशांत का भविष्य, जहां विश्व की करीब आधी आबादी और तेजी से विकसित हो रही ज्यादातर अर्थव्यवस्थाएं मौजूद हैं, वे अमेरिकी सुरक्षा और दीर्घकालिक आर्थिक हित के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।"

1.5 अरब डॉलर का प्रावधान किया गया

इसने कहा, "बजट में हिंद-प्रशांत के लिए 1.5 अरब डॉलर का प्रावधान किया गया है जो क्षेत्र को चीन के हानिकारक प्रभाव से मुक्त एवं स्वतंत्र बनाने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।" व्हाइट हाउस ने कहा कि यह निधि लोकतांत्रिक कार्यक्रमों का समर्थन करती है, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करती है, आर्थिक सुशासन को सुधारती है और निजी सेक्टर नीत आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

7 बच्चों की मां कौन, जिन्होंने भारत-EU ट्रेड डील कर दुनिया को चौंकाया
Dubai Billionaire Marriage Grant: शादी करते ही एम्प्लॉई को मिलेंगे 12.5 लाख, इस अरबपति का बड़ा ऐलान