अमेरिका ने हिंद-प्रशांत के लिए प्रस्तावित किया 1.5 अरब डॉलर का बजट, सुरक्षा और आर्थिक मोर्चे पर ध्यान

. ट्रंप प्रशासन ने 2021 वित्तीय वर्ष के बजट आवंटन में अहम माने जाने वाले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 1.5 अरब डॉलर की राशि का प्रस्ताव किया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 6:35 AM IST

वाशिंगटन. ट्रंप प्रशासन ने 2021 वित्तीय वर्ष के बजट आवंटन में अहम माने जाने वाले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 1.5 अरब डॉलर की राशि का प्रस्ताव किया है। प्रशासन ने कहा है कि यह क्षेत्र को, "चीन के अहितकर प्रभाव से मुक्त एवं स्वतंत्र" बनाने के उसके प्रयासों का हिस्सा है।

व्हाइट हाउस ने एक अक्टूबर, 2020 से शुरु हो रहे 2021 वित्तीय वर्ष के लिए अपने बजट प्रस्ताव में कहा, "हिंद-प्रशांत का भविष्य, जहां विश्व की करीब आधी आबादी और तेजी से विकसित हो रही ज्यादातर अर्थव्यवस्थाएं मौजूद हैं, वे अमेरिकी सुरक्षा और दीर्घकालिक आर्थिक हित के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।"

Latest Videos

1.5 अरब डॉलर का प्रावधान किया गया

इसने कहा, "बजट में हिंद-प्रशांत के लिए 1.5 अरब डॉलर का प्रावधान किया गया है जो क्षेत्र को चीन के हानिकारक प्रभाव से मुक्त एवं स्वतंत्र बनाने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।" व्हाइट हाउस ने कहा कि यह निधि लोकतांत्रिक कार्यक्रमों का समर्थन करती है, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करती है, आर्थिक सुशासन को सुधारती है और निजी सेक्टर नीत आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।