रवि चौधरी बने US एयरफोर्स के असिस्टेंट सेक्रेटरी, पहली बार भारतीय मूल के व्यक्ति को मिला वायुसेना में इतना बड़ा पद

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रवि चौधरी (Ravi Chaudhary) को अमेरिकी वायुसेना में असिस्टेंट सेक्रेटरी बनाया गया है। वायु सेना में इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले रवि चौधरी पहले भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं।

वाशिंगटन। अमेरिकी सिनेट ने बुधवार को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रवि चौधरी को वायु सेना में असिस्टेंट सेक्रेटरी बनाने का फैसला किया। वह ऊर्जा, इंस्टॉलेशन और पर्यावरण संबंधी मामलों की जिम्मेदारी निभाएंगे।

चौधरी के पक्ष में सिनेट में 65-29 वोट से फैसला हुआ। उन्हें पेटागन (अमेरिकी सेना मुख्यालय) में टॉप सिविलियन लीडरशिप के पदों में से एक पद मिला है। चौधरी यूएस एयरफोर्स में असिस्टेंट सेक्रेटरी बनने वाले पहले भारतीय मूल के अमेरिकी बने हैं। वह मिनीपोलिस के रहने वाले हैं।

Latest Videos

वायु सेना में दो दशक तक की सेवा
यूएस सीनेटर एमी क्लोबुचर ने बयान जारी कर कहा, "मिनेसोटा में अप्रवासी माता-पिता के बेटे के रूप में बड़े होकर डॉ. रवि चौधरी ने वायु सेना के पायलट के रूप में हमारे देश की सेवा करने का सपना देखा था। उन्होंने एयरफोर्स की एक्टिव ड्यूटी में दो दशक से अधिक समय तक सेवा की। इसके बाद संघीय उड्डयन प्रशासन में काम किया। उन्होंने अपना करियर सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित किया है। मैंने सीनेट के माध्यम से चौधरी के नॉमिनेशन को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया है। मुझे विश्वास है कि उनके पास असिस्टेंट सेक्रेटरी पद के लिए जरूरी योग्यता और अनुभव है।"

यह भी पढ़ें- रूस ने मार गिराया अमेरिकी ड्रोन? काला सागर के ऊपर कैसे हुई घटना- 5 प्वाइंट्स से जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

1993 से 2015 तक पायलट के रूप में किया काम
रवि चौधरी ने अमेरिकी वायुसेना में 1993 से 2015 तक पायलट के रूप में एक्टिव ड्यूटी की है। उन्होंने अफगानिस्तान और इराक में हुई लड़ाई में हिस्सा लिया है। वायुसेना से रिटायर होने के बाद चौधरी ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कमर्शियल स्पेस ऑफिस में पांच साल काम किया। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने उन्हें एशियाई अमेरिकियों और प्रशांत द्वीपसमूह पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग में सेवा देने के लिए नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें- आंसू गैस और गोलियों के खोल सामने रख आवाम के सामने गिड़गिड़ाए इमरान, बांग्लादेश त्रासदी को किया याद

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट