Pahalgam आतंकी हमले पर Tulsi Gabbard ने कहा-हम भारत के साथ

Published : Apr 25, 2025, 09:01 PM IST
PM Modi and Tulsi Gabbard

सार

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले पर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी खुफिया निदेशक तुलसी गेबार्ड (Tulsi Gabbard) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गई हैं। इस हमले में 26 टूरिस्टों को मौत के घाट उतार दिया गया और कई गंभीर रूप से घायल हुए। दुनिया के अधिकतर देश इस हमले की निंदा कर रहे हैं। अमेरिका ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत को हर स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

तुलसी गेबार्ड का भावुक ट्वीट-हम भारत के साथ खड़े हैं

अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक तुलसी गेबार्ड (Tulsi Gabbard) ने इस हमले को ‘इस्लामी आतंकवाद’ करार देते हुए कहा कि हम भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं। पहलगाम में 26 लोगों की जान लेने वाले इस भयावह आतंकी हमले के खिलाफ हम भारत की हरसंभव सहायता करेंगे। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीएम मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं।

रो खन्ना और रिच मैककार्मिक ने किया समर्थन

US-India Caucus के को-चेयर रो खन्ना (Ro Khanna) और रिच मैककॉर्मिक (Rich McCormick) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अमेरिका और भारत के बीच खुफिया साझेदारी (Intelligence Sharing) को और मज़बूत किया जाना चाहिए। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) जैसे संगठनों को निशाना बनाकर संयुक्त ऑपरेशन, रीयल-टाइम डेटा एक्सचेंज और सैटेलाइट मॉनिटरिंग की वकालत की। दोनों नेताओं ने कहा कि एडवांस टेक्नोलॉजी, खासकर सैटेलाइट सर्विलांस, के ज़रिए छिपे हुए आतंकी ठिकानों और हथियारों के भंडार को उजागर कर आगामी हमलों को रोका जा सकता है।

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने पाकिस्तानी पत्रकार को किया चुप

हमले के बाद जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत-पाक तनाव पर सवाल पूछा, तो US State Department की प्रवक्ता टैमी ब्रूस (Tammy Bruce) ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। राष्ट्रपति और विदेश मंत्री पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। हमले के अगले दिन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी पीएम मोदी को समर्थन देते हुए कहा कि अमेरिका भारत के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में पूरी मदद देगा।

2019 Pulwama के बाद सबसे भयावह हमला

पहाड़ों के बीच बसे बाइसारन (Baisaran) घास के मैदान में टूरिस्टों को निशाना बनाकर किया गया यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक माना जा रहा है। उस समय 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह