
वाशिंगटन। भारत में कोरोना से मचे हाहाकार पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुःख जताते हुए हर स्तर पर मदद के लिए आश्वस्त किया है। हैरिस ने कहा कि भारत में दिल दहला देने वाला है। जिन लोगों ने अपने प्रियजन को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जब हमने भारत में स्थितियां बिगड़ते देखी तो यहां से एक्शन लेना शुरू कर दिया।
भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भारतीयों को संदेश देते हुए बताया कि हम रिफिल होने वाले आॅक्सीजन सिलेंडर्स, ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स, एन95 मास्क, रेमडेसिविर इंजेक्शन पहले ही भेज चुके हैं और अभी और जा रहा है।
वैक्सीन पेटेंट के नियमों में छूट
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हम भरत और अन्य देशों की मदद के लिए पेटेंट को कुछ समय के लिए स्थगित कर रहे हैं ताकि कोविड वैक्सीन के निर्माण या उत्पादन में कोई परेशानी किसी देश को न उठानी पड़े। भारत और यूनाइटेड स्टेट्स में सबसे अधिक कोविड केस हैं।
राष्ट्रपति बिडेन के बात करने के बाद हम हर संभव मदद कर रहे
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि 26 अप्रैल को यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन ने पीएम मोदी से बात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था। 30 अप्रैल से हम यूएस मिलिट्री व सिविलियन की मदद से भारत को मदद पहुंचा रहे हैं। जब हम शुरूआती दौर में महामारी से लड़ रहे थे तो भारत ने मदद की थी। आज हम निश्चित तौर पर भारत की मदद के लिए संकल्पित हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।