अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का संदेश- सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स, दवाइयां भेज रहे, नहीं होने देंगे कमी

भारत में कोरोना से मचे हाहाकार पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुःख जताते हुए हर स्तर पर मदद के लिए आश्वस्त किया है। हैरिस ने कहा कि भारत में दिल दहला देने वाला है। जिन लोगों ने अपने प्रियजन को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जब हमने भारत में स्थितियां बिगड़ते देखी तो यहां से एक्शन लेना शुरू कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2021 4:47 PM IST

वाशिंगटन। भारत में कोरोना से मचे हाहाकार पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुःख जताते हुए हर स्तर पर मदद के लिए आश्वस्त किया है। हैरिस ने कहा कि भारत में दिल दहला देने वाला है। जिन लोगों ने अपने प्रियजन को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जब हमने भारत में स्थितियां बिगड़ते देखी तो यहां से एक्शन लेना शुरू कर दिया। 
भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भारतीयों को संदेश देते हुए बताया कि हम रिफिल होने वाले आॅक्सीजन सिलेंडर्स, ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स, एन95 मास्क, रेमडेसिविर इंजेक्शन पहले ही भेज चुके हैं और अभी और जा रहा है। 

वैक्सीन पेटेंट के नियमों में छूट
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हम भरत और अन्य देशों की मदद के लिए पेटेंट को कुछ समय के लिए स्थगित कर रहे हैं ताकि कोविड वैक्सीन के निर्माण या उत्पादन में कोई परेशानी किसी देश को न उठानी पड़े। भारत और यूनाइटेड स्टेट्स में सबसे अधिक कोविड केस हैं। 

Latest Videos

राष्ट्रपति बिडेन के बात करने के बाद हम हर संभव मदद कर रहे
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि 26 अप्रैल को यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन ने पीएम मोदी से बात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था। 30 अप्रैल से हम यूएस मिलिट्री व सिविलियन की मदद से भारत को मदद पहुंचा रहे हैं। जब हम शुरूआती दौर में महामारी से लड़ रहे थे तो भारत ने मदद की थी। आज हम निश्चित तौर पर भारत की मदद के लिए संकल्पित हैं। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन