अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने लगवाया लाइव कोरोना वैक्सीन का टीका, कहा- लोग इस पर विश्वास करें

अमेरिका की नव-निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को टेलीविजन पर काले रंग का मास्क पहनकर लाइव कोरोना वैक्सीन मॉडर्ना का पहला टीका लगवाया। इसके साथ ही, कमला हैरिस ने लोगों से कहा कि इस प्रक्रिया में विश्वास करें।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 3:06 AM IST

वाशिंगटन. अमेरिका की नव-निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को टेलीविजन पर काले रंग का मास्क पहनकर लाइव कोरोना वैक्सीन मॉडर्ना का पहला टीका लगवाया। इसके साथ ही, कमला हैरिस ने लोगों से कहा कि इस प्रक्रिया में विश्वास करें। उनको यह टीका वाशिंगटन, डीसी स्थित यूनाइटेड मेडिकल सेंटर में दिया गया। यहां पर बड़ी तादाद में अफ्रीकन-अमेरिकन रहते हैं।

वैक्सीन की पहली खुराक लेने से पहले कमला हैरिस ने कहा था- मैं तैयार हूं, तुम टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू करो। टीका लगवाने के बात कमला हैरिसा ने कहा कि वाह ये तो बहुत आसान था। गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर ही पड़ा है। दुनिया में सबसे ज्यादा मौत और कोरोना संक्रमण के मामले अमेरिका से ही आए हैं।

Latest Videos

भारतीय अमेरिकी मूल की पहली महिला उप राष्ट्रपति 
कमला हैरिस 20 जनवरी को उप-राष्ट्रपति पद संभालने वाली पहली ब्लैक और भारतीय-अमेरिकी मूल की होंगी। इसके साथ ही, वह पहली महिला भी होंगी जो अमेरिकी की उप-राष्ट्रपति बनेंगी। उनके पति डाउग एम्होफ को भी कोरोना की वैक्सीन दी गई।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों