
बांग्लादेश में जारी अराजकता के हालात पर अमेरिका ने चिंता जताई है। इसको लेकर मोहम्मद यूनुस सरकार की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है। पत्र में राजनीतिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की आलोचना की गई। अमेरिका के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटिव्स की विदेश मामलों की समिति ने यह पत्र लिखते हुए बांग्लादेश में मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं पर नाराजगी जताई है।