वंदे भारत एक्सप्रेस से कितना कमा लेती है रेलवे? मंत्रालय ने दिया ये जवाब

देश की हाईस्पीड ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। ऐसे में आरटीआई के तहत एक व्यक्ति ने रेलवे से पूछा था कि वंदे भारत से रेलवे को कितनी कमाई होती है। रेलवे ने इस सवाल का दिया ये जवाब… 

नेशनल डेस्क। रेलवे का लगातार विस्तार होने के साथ ट्रेनें भी बढ़ाई जा रही हैं। अब तक बुलेट ट्रेन भी जल्द शुरू होने वाली है। वहीं देश की हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की संख्या भी बढ़ती जा रही है। लोगों को इस ट्रेन में आरामदायक और कम समय में सफर की सुविधा मिलताी है। ऐसे में वंदे भारत के रेवेन्यू को लेकर आरटीआई के तहत एक व्यक्ति ने सवाल किया था जिसका जवाब रेल मंत्रालय की ओर से दिया गया है।  

व्यक्ति ने मांगा था वंदे भारत का 2 साल का रेवेन्यू रिकॉर्ड
लोगों की पसंदीदा ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस सरपट दौड़ रही है। इसका किराया भी सामान्य ट्रेनों से कुछ ज्यादा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के रेवेन्यू को लेकर एक व्यक्ति ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। व्यक्ति ने रेल मंत्रालय से वंदे भारत एक्सप्रेस का पिछले 2 वर्ष के रेवेन्यू का रिकॉर्ड आरटीआई एक्ट के अंतर्गत मांगा था। दो साल में वंदे भारत प्रॉफिट में रही या लॉस में। रेलवे ने व्यक्ति को इसका उत्तर भी दिया है लेकिन वह मंत्रालय के जवाब से संतुष्ट नहीं है। 

Latest Videos

पढ़ें  वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 Cr. यात्री कर चुके सफर, रेलवे ने जारी किए आंकड़ें

रेल मंत्रालय ने ये दिया जवाब…
वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर मांगे गए राजस्व रिकॉर्ड को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया है। मंत्रालय ने साफ लिखा है कि हर ट्रेन का अलग-अलग रिकॉर्ड मेनेटेन नहीं किया जाता है। सारी ट्रेन का अलग राजस्व रिकॉर्ड रखना संभव नहीं है।  

कुल 102 वंदे भारत ट्रेन देश में चल रहीं
मौजूदा समय में देश में कुल 102 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस हाईस्पीड ट्रेन की शुरुआत  फरवरी 2019 में हुई थी। आज यह 24 राज्यों और क्रेंद्र शासित प्रदेशों के साथ कुल 284 जिलों में लोगों को सुविधा प्रदान कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा