एक दूसरे पर मिसाइल बरसाने वाले 2 इस्लामिक देश अब बनेंगे दोस्त, इजरायल है इसकी वजह

Published : Apr 17, 2024, 06:05 PM ISTUpdated : Apr 17, 2024, 06:19 PM IST
Iran Pakistan

सार

ईरान ने इजरायल पर हमला कर मुस्लिम देशों के बीच अपनी साख बढ़ाने के लिए अपने दुश्मन देशों से भी रिश्ते सामान्य करने में लग गया है। इसकी ये वजह ये भी है कि कई सारे मुस्लिम देशों ने इजरायल का खुलकर विरोध किया।

ईरान-पाकिस्तान के रिश्ते। ईरान ने हाल ही में इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान ईरान ने इजरायल पर लगभग 300 मिसाइल समेत ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, इस हमले में इजरायल को ज्यादा नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने ईरान के लगभग 99 फीसदी हमले को बेअसर कर दिया। इस्लामिक देश द्वारा हमला किए जाने पर दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, इसी बीच खबर आ रही है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी बहुत जल्द पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। 

इस बात की पुष्टि खुद देश पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ न की है। उन्होंने बुधवार (17 अप्रैल) को कहा कि वो अपने रिश्ते ईरान के साथ सुधारना चाहते हैं। वहीं ये देखना दिलचस्प होगा की जो देश आज से तीन महीने पहले एक दूसरे के मौत के दुश्मन बने हुए थे, वो अचानक से एक-दूसरे से रिश्ते सुधारने की बात पर जोर दे रहे हैं।

इस सप्ताह ब्रॉडकास्ट जियो न्यूज ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्रपति 22 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचेंगे। हालांकि, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रिपोर्ट पर टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। लेकिन दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, लेकिन जनवरी में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जैसा को तैसा के तर्ज पर हवाई हमले को अंजाम दिया था, जिसे युद्ध जैसे माहौल बन गए थे। 

वहीं अब ईरान ने इजरायल पर हमला कर मुस्लिम देशों के बीच अपनी साख बढ़ाने के लिए अपने दुश्मन देशों से भी रिश्ते सामान्य करने में लग गया है। इसकी ये वजह ये भी है कि कई सारे मुस्लिम देशों ने इजरायल का खुलकर विरोध किया और ईरान इसी का फायदा उठाकर मुस्लिम देशों का मसीहा बनना चाहता है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक्स पर अस्थायी रूप से लगा ताला, आंतरिक मंत्रालय ने की पुष्टी, जानें वजह

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह