हैलोवीन पर मिठाई चोर! महिला का वीडियो वायरल

कनाडा में हैलोवीन के दौरान एक महिला का मिठाइयाँ चुराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला घरों के बाहर रखी मिठाइयाँ बैग में भरती दिख रही है। कई लोगों ने उसके कपड़ों के आधार पर उसे भारतीय बताया है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं है।

ओटावा: कनाडा में हैलोवीन के दौरान चूड़ीदार पहने एक महिला का मिठाइयाँ और दूसरी चीजें चुराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला की पहचान या घटना की पूरी जानकारी सामने आने से पहले ही, कई लोगों ने उसके कपड़ों के आधार पर उसे भारतीय बताया और अपमानजनक टिप्पणियाँ कीं।

ओंटारियो के मार्खम में कॉर्नेल इलाके में यह महिला घर-घर जाकर बरामदे में रखी मिठाइयाँ और मीठे व्यंजन चुराती हुई दिखाई दे रही है। हैलोवीन के मौके पर बच्चों के लिए रखी गई मिठाइयों को यह महिला एक बैग में भरकर ले जाती है।

Latest Videos

पत्रकार और 'द फॉल्कनर शो' के होस्ट हैरिसन फॉल्कनर ने यह वीडियो एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, "कल रात ओंटारियो के मार्खम में यह हुआ। क्या हो रहा है?" यह वीडियो अब तक छह लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह स्पष्ट नहीं है कि अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज को मिलाकर यह वीडियो किसने बनाया।

हैलोवीन पर बच्चे अलग-अलग वेशभूषा में 'ट्रिक ऑर ट्रीट' कहते हुए घर-घर जाते हैं और उनके लिए रखी गई मिठाइयों को यह महिला चुरा ले गई। एक जगह से उसने सजावटी बल्ब भी चुराए। वीडियो पर कई तरह की टिप्पणियाँ आ रही हैं। कुछ लोगों ने महिला के कपड़ों के आधार पर उसे भारतीय बताया। कुछ लोगों ने उन बच्चों के लिए दुख जताया जिन्हें मिठाई नहीं मिली। हालांकि, वीडियो में दिख रही महिला कौन है और उसने मिठाइयाँ क्यों चुराईं, यह स्पष्ट नहीं है। यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि वह भारतीय है या नहीं।

हैलोवीन को आत्माओं का दिन माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मृतकों की आत्माएँ घरों में आती हैं। इसलिए घरों के बाहर डरावनी चीजें सजाकर रखी जाती हैं। बच्चे और बड़े डरावने कपड़े पहनते हैं। बच्चे 'ट्रिक ऑर ट्रीट' कहते हुए घर-घर जाते हैं। 'ट्रीट' का मतलब है कि उन्हें मिठाई या मीठा व्यंजन दिया जाए। 'ट्रिक' का मतलब है कि वे शरारत करेंगे। पश्चिमी देशों में शुरू हुआ यह त्यौहार अब दूसरे देशों में भी मनाया जाने लगा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat