नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर विक्रम मिस्त्री, नेपाली सेना को भारत की तरफ से दी ये दो बड़ी ताकत

Published : Aug 18, 2025, 05:39 PM IST
Foreign Secretary Vikram Misri with Nepal’s Chief of Army Staff, Suprabal Janasewashree Gen Ashok Raj Sigdel

सार

Vikram Misri Nepal Visit: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने नेपा को रक्षा और मेडिकल उपकरण तोहफे के तौर पर दिए हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने दोनों देशों के मजबूत संबंधों को दर्शाया है।

Vikram Misri Nepal Visit: सोमवार के दिन भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्डेल से काठमांडू में मौजूद सेना मुख्यालय में खास मुलाकात की। इस खास मौके पर भारत ने नेपाल को रक्षा और मेडिकल से जुड़े कई इक्विपमेंट भेंट किए। इक्विपमेंट में लाइट स्ट्राइक वाहन, क्रिटिकल केयर मेडिकल उपकरण और सैन्य पशु शामिल थे, जो नेपाल के साथ भारत के चल रहे रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में तोहफे के तौर पर दिए गए थे। भारतीय दूतावास की तरफ से ये कहा गया है कि यह कदम दोनों देश की सेनाओं के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है। साथ ही विश्वास और साझेदारी की भावना को भी दोनों देशों के बीच पैदा करता है। जोकि लंबे वक्त से चले आ रहे भारत-नेपाल के रिश्ते को दर्शाता है।

भारतीय दूतावास ने एक्स का सहारा लेते हुए लिखा, "विदेश सचिव @VikramMisri ने काठमांडू में नेपाली सेना मुख्यालय में एक विशेष समारोह में सुप्रबल जनसेवाश्री जनरल अशोक राज सिग्डेल, सेना प्रमुख, नेपाली सेना को लाइट स्ट्राइक वाहन, क्रिटिकल केयर मेडिकल उपकरण और सैन्य पशु सौंपे। यह सामान सौंपना दोनों सेनाओं और हमारे मजबूत रक्षा सहयोग के बीच घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है। यह विश्वास और साझेदारी की भावना का प्रतीक है जिसने लंबे समय से हमारे स्थायी संबंधों की विशेषता बताई है।"

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री इस दिन काठमांडू अपने दो दिन के दौरे पर मौजूद है, जिसे विदेश मंत्रालय की तरफ से दोनों देशों के बीच होने वाले नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के तौर पर उजागर किया है। विक्रम मिस्त्री ने अपनी यात्रा से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संग सिंह दरबार में मौजूद कार्यालय में मुलाकात की थी। इस खास बैठक में प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार बिष्णु प्रसाद रिमाल, नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव और नेपाल के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे थे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी