Covid Test के लिए चीन में महिला के साथ जानवरों जैसा सलूक, जमीन पर पटका फिर शरीर पर बैठ लिया सैंपल

चीन में कोरोना टेस्ट (Covid Test) के लिए एक महिला के साथ जानवरों जैसा सलूक किया गया। महिला को जमीन पर पटक कर एक पुरुष उसके शरीर पर बैठ गया। इसके बाद उसने जबरदस्ती महिला का मुंह खोला। पास में पीपीई किट पहन बैठे व्यक्ति ने महिला का सैंपल लिया।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2022 9:00 AM IST / Updated: May 05 2022, 02:40 PM IST

बीजिंग। चीन में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) फैली हुई है। कोरोना को रोकने के लिए चीन पूरी सख्ती से "Zero COVID" नीति का पालन कर रहा है। कोरोना के मरीज मिलने पर पूरी कड़ाई से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि चीन में लोग कोरोनावायरस से ज्यादा लॉकडाउन से डरे हुए हैं। 

चीन में कोरोना पर नियंत्रण के नाम पर आम लोगों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है। वहां स्वतंत्र मीडिया नहीं है, जिसके चलते ऐसी खबरें दब जाती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, जिन्हें देख पता चलता है कि वहां आम लोगों के साथ कैसा सलूक हो रहा है। 

महिला के शरीर पर चढ़कर लिया सैंपल
चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो किसी कोरोना टेस्ट सेंटर का दिख रहा है। एक महिला को पुरुष जमीन पर पटके हुए है और उसके शरीर पर चढ़कर बैठा हुआ है। महिला उसके चंगुल से छूटने की कोशिश करती है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाती। पुरुष महिला के दोनों हाथों को अपने घुटने से दबाता है। इसके बाद पुरुष जबरदस्ती उसका मुंह खोलता है। पास में पीपीई किट पहने बैठा व्यक्ति महिला का सैंपल लेता है।

 

 

यह भी पढ़ें- दादी ने चार साल की पोती को पिलाई व्हिस्की की पूरी बोतल, बच्ची की मौत के बाद कहा- मैंने सब बर्बाद कर दिया

इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक यूजर ने ट्वीट किया, "कितना भयावह है कि वे कैसे गरीब लोगों को अपने वश में कर लेते हैं। यह सब दुखद है, बिल्कुल असहनीय है।" अन्य यूजर ने इस तरह के और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें चीनी स्वास्थ्य कर्मियों को अनिवार्य कोविड टेस्ट के लिए पिछले महीने एक बूढ़े व्यक्ति के घर में जबरन प्रवेश करते दिखाया गया था। वीडियो को पहले चीन के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट किया गया था। बाद में यह ट्विटर पर भी वायरल हो गया।

नोट- Asianet News वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

यह भी पढ़ें- रूस ने ' डमी न्यूक्लियर मिसाइल अटैक' की प्रैक्टिस करके दुनियाभर को टेंशन दी, सबको 9 मई का इंतजार

Share this article
click me!