गार्ड की हैवानियत, गर्भवती को पटककर मुंह पर दे मारी लात, होश आने पर रो पड़ी वो, Shocking Video

पाकिस्तान के कराची से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक सिक्योरिटी गार्ड गर्भवती महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहा है। गार्ड ने पहले महिला को जमीन पर पटका और फिर गुस्से में उसके मुंह पर लात दे मारी। गार्ड को अरेस्ट कर लिया गया है।

Amitabh Budholiya | Published : Aug 9, 2022 7:35 AM IST / Updated: Aug 09 2022, 01:07 PM IST

कराची. पाकिस्तान के कराची का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक सिक्योरिटी गार्ड गर्भवती महिला के साथ मारपीट करते दिख रहा है। गार्ड ने सरेआम महिला को पीटा। पहले महिला को जमीन पर पटका और फिर गुस्से में उसके मुंह पर लात दे मारी। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तीखे रियेक्शन दिए। इस के बाद पुलिस सक्रिय हुई और गार्ड को अरेस्ट कर लिया गया है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह( Sindh Chief Minister Murad Ali Shah ) ने उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था।

6 महीने की गर्भवती है पीड़िता, लात पड़ने से हुई बेहोश
SSP(ईस्ट) सैयद अब्दुल रहीम शेराज़ी ने कहा-"पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है। इसमें एक गार्ड महिला को प्रताड़ित करता हुआ दिखाई दे रहा है।" उन्होंने कहा कि गार्ड की पहचान दाऊद के रूप में हुई है। उसे गुलिस्तान-ए-जौहर के एक अपार्टमेंट परिसर नोमान ग्रैंड सिटी से गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित सना अकरम की शिकायत पर उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। 

Latest Videos

जरा-सी बात पर उखड़ गया था गार्ड
पीड़िता ने FIR में कहा कि वह बिन कासिम टाउन के अब्दुल्ला गोथ की निवासी है और आवासीय परियोजना नौमान ग्रैंड सिटी के एक अपार्टमेंट ब्लॉक-17 स्थित गुलिस्तान-ए-जौहर में घरेलू सहायिका(domestic help) के रूप में काम करती है। 5 अगस्त की रात को उसका बेटा सोहेल खाना देने के लिए कॉम्प्लेक्स के रिसेप्शन पर आया था। लेकिन अब्दुल नासिर, आदिल खान, महमूद खलील और फ्लैट यूनियन के अन्य लोगों ने उसे फ्लैट में जाने नहीं दिया। जिस पर वह नीचे आई और पूछा कि वे उसके बेटे को अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं? इससे आदिल क्रोधित हो गया, जिसने उसके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। फिर सुरक्षा गार्ड दाऊद से पीटने के लिए कहा। गार्ड ने उसे थप्पड़ मारा और गिरने पर लात मारी।

पीड़िता ने FIR में बताया-"मैं पांच से छह महीने की गर्भवती हूं... मुझे दर्द हुआ और मैं बेहोश हो गई।" जब उसे होश आया, तो रो पड़ी। फिर शिकायत दर्ज कराने आगे आई। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सीएम शाह ने इसका संज्ञान लिया। शहर के पुलिस प्रमुख को उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जिसने एक निर्दोष महिला पर हमला करने की हिम्मत की। इलाके के लोगों के मुताबिक इस अपार्टमेंट में लोगों को प्रताड़ित करना एक रूटीन है। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग यूनियन के पदाधिकारियों से काफी डरे हुए हैं। अपार्टमेंट के ऊपरी मंजिलों पर कई फ्लैटों पर कथित तौर पर उनके द्वारा कब्जा कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें
Extortion Racket : कॉटेज में बनाया था टॉर्चर रूम, पर्यटकों के जबर्दस्ती आपस में 'संबंध' बनवाते थे
इमरान खान तो बड़े 'फेंकू' निकले, गोलमेज सम्मेलन-1930 की ये तस्वीर शेयर करके मारीं ये डींगें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन