यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी चेतावनी, पुतिन के साथ वार्ता विफल हुई तो हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वार्ता विफल हुई तो इसका मतलब होगा कि यह तीसरा विश्व युद्ध है।

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वार्ता विफल हुई तो इसका मतलब होगा कि यह तीसरा विश्व युद्ध है।

जेलेंस्की ने कहा कि मैं उनके साथ बातचीत के लिए तैयार हूं। मैं पिछले दो साल से तैयार था और मुझे लगता है कि बातचीत के बिना हम इस युद्ध को खत्म नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि हमें वार्ता की संभावना के लिए किसी भी प्रारूप और किसी भी मौके का उपयोग करना होगा। पुतिन से बात करने की संभावना है, लेकिन अगर ये प्रयास विफल हो जाते हैं तो इसका मतलब यह होगा कि यह तीसरा विश्व युद्ध है।

Latest Videos

बेलारूस कर सकता है हमला
कीव इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यूक्रेन को ऐसी खुफिया जानकारी मिली है, जिससे पता चलता है कि रूस का सहयोगी देश बेलारूस भी यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ को पश्चिमी यूक्रेन पर बेलारूस से हमले का उच्च जोखिम दिखाई देता है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा है कि यूक्रेन की खुफिया जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में बेलारूस यूक्रेन पर अपने आक्रमण में रूस के साथ शामिल हो जाएगा।

यूक्रेन के एक करोड़ लोग घर छोड़कर भागे 
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी प्रमुख ने रविवार को कहा कि रूस के विनाशकारी युद्ध के कारण एक करोड़ लोग (करीब एक चौथाई आबादी) यूक्रेन से भाग गए हैं। यूएनएचसीआर के प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने कहा कि दुनिया में हर जगह युद्ध छेड़ने वालों की जिम्मेदारियों में उन नागरिकों की पीड़ा है जो अपने घरों से भागने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें- रूस यूक्रेन युद्ध में नष्ट हो गया यूरोप का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, देखें वीडियो

यूक्रेन का दावा- रूस के 14,700 सैनिकों की हुई मौत
यूक्रेन सरकार ने दावा किया कि युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने 14,700 सैनिकों को खो दिया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी सेना ने रूस के 1487 बख्तरबंद वाहन, 476 टैंक, 947 वाहन, 96 विमान, 118 हेलीकॉप्टर, 21 ड्रोन, 230 तोप, 74 एमएलआरएस, 44 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम और तीन युद्धपोत को नष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें- युद्ध के बीच जेलेंस्की की इस टी-शर्ट और पुतिन की महंगी जैकेट के खूब चर्चे, मनोरंजन की भी कमी नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल