- Home
- World News
- युद्ध के बीच जेलेंस्की की इस टी-शर्ट और पुतिन की महंगी जैकेट के खूब चर्चे, मनोरंजन की भी कमी नहीं
युद्ध के बीच जेलेंस्की की इस टी-शर्ट और पुतिन की महंगी जैकेट के खूब चर्चे, मनोरंजन की भी कमी नहीं
वर्ल्ड न्यूज. 24 फरवरी से शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) ने यूक्रेन को बर्बाद कर दिया है। रूस का भी भारी नुकसान हुआ है, लेकिन दोनों देश फिर भी अपनी-अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। लेकिन इस युद्ध में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) की फैशनपरस्ती(fashion) मीडिया और सोशल मीडिया पर अलग ही चर्चाओं में है। जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की अपनी खाकी हरी टी-शर्ट(khaki green T-shirt) के लिए प्रसिद्ध हो गए हैं, वहीं पुतिन ने पिछले सप्ताह एक स्टेडियम में आयोजित रैली में अपनी उपस्थिति के बीच £10,000(यूरो करेंसी) कीमत की लोरो पियाना जैकेट(Loro Piana jacket) चुनी थी। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 20 मार्च को 25वां दिन है।
| Published : Mar 20 2022, 12:46 PM IST / Updated: Mar 20 2022, 12:51 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इस हरी टीशर्ट में जेलेंस्की की तस्वीरें मीडिया ओर सोशल मीडिया छाई हुई हैं। वहीं, पुतिन पिछले हफ्ते मास्को के लुज्निकी स्टेडियम(Moscow's Luzhniki Stadium) में करीब 2 लाख लोगों को संबोधित करने के दौरान लोरो पियाना जैकेट(Loro Piana jacket पहने दिखे। पुतिन ने इतालवी ब्रांड किटोन(Italian brand Kiton) का रोल नेक स्वेटर(roll-neck sweater) पहना हुआ था। इसकी कीमत £2,400 है।
यह तस्वीर 2015 की है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोचारोव रुचेई के सोची शहर(Sochi, a Russian city on the Black Sea) में जिम गीयर(gym gear) यानी जिम के कपड़ों में। फैशन परस्त लीडर (The high-fashion leader) पुतिन £8,800(पाउंड रुपए) की कीमत वाली ब्लैक ब्लैंकपिन(black Blancpain) ग्रांड डेटा एक्वा लंग वॉच(Grande Date Aqua Lung watch) के भी बड़े फैन हैं। आगे देखिए युद्ध के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल कुछ अन्य दिलचस्प फोटोज
यह तस्वीर The Kyiv Independent ने tweet की है। इसमें लिखा गया-तीन सूमी कॉमेडियंस ने एक बम शेल्टर( bomb shelter) में 19 मार्च को 1000 दर्शको के सामने अपन परफार्मेंस दी। बता दें कि सूमी(Sumy) यूक्रेन की क्षेत्रीय राजधानी है।
यह तस्वीर नाइजीरिया में एक प्रोजेक्ट से जुड़े शस्त्रगार समर्थक(Arsenal supporter) एम्स्टेल(Amstel20111) ने tweet की है। इसमें लिखा-जब मेरी बेटी यूक्रेन से घर वापस आई। मैं इस पुनर्मिलन(reunion) के लिए सरकार की सभी एजेंसियों और भगवान का आभारी हूं।
यह तस्वीर twitter पर शेयर करते हुए लिखा गया-एंटी टैंक गाइडेड कैट यानी Anti-Tank Guided Cat (ATGC)। यानी बिल्ली की गाइडेंस में यह एंटी टैंक काम करेगा।
यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: युद्ध में बेघर हुए बच्चों की तस्करी की आशंका, अब तक 847 लोग मारे गए
पहली तस्वीर यूक्रेन के किसी स्कूल की है, जहां बाहर ये पेंटिंग है। इसे tweet करके लिखा गया-एक पीढ़ी के बचपन को नष्ट करने वाला युद्ध। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम अपने देश की रक्षा करेंगे। दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया-यूक्रेन में आपका स्वागत है, रूसी लोग‼️
Russia Ukraine War: युद्ध को 25 दिन हुए
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 20 मार्च को 25वां दिन है। इन 25 दिनों में यूक्रेन का हर बड़ा शहर बर्बाद हो चुका है। बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं।