वैगनर आर्मी चीफ येवेगनी प्रिगोझिन की मौत पर राष्ट्रपति पुतिन ने जताया अफसोस, बोले-टैलेंटेड शख्स से, कुछ गलतियां की लेकिन रिजल्ट भी दिया

पुतिन ने येवेगनी को एक ऐसा व्यक्ति बताया जिसने गलतियां कीं लेकिन परिणाम हासिल किए। राष्ट्रपति ने कहा कि बुधवार को हुए क्रैश के कारणों की जांच हो रही है।

Putin on Wagner Chief Yevgeny Prigozhin death: वैगनर चीफ येवेगनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दु:ख जताया है। शोक संवेदना प्रकट करते हुए प्रेसिडेंट पुतिन ने कहा कि प्रिगोझिन टैलेंटेड शख्स थे। मुझे उनकी क्रैश में मौत का अफसोस है। हां, ये जरूर है कि उन्होंने कुछ गलतियां की थीं लेकिन रिजल्ट भी दिया। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने साफ तौर पर कहा कि पुतिन की मर्जी के अलावा रूस में कुछ नहीं होता है।

क्या कहा राष्ट्रपति पुतिन ने?

Latest Videos

पुतिन ने येवेगनी को एक ऐसा व्यक्ति बताया जिसने गलतियां कीं लेकिन परिणाम हासिल किए। राष्ट्रपति ने कहा कि बुधवार को हुए क्रैश के कारणों की जांच हो रही है। एक टेलीविज़न कार्यक्रम में घटना को त्रासदी बताते हुए कहा कि सबसे पहले मैं सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। पुतिन ने कहा, "मैं प्रिगोझिन को बहुत लंबे समय से जानता हूं, 90 के दशक की शुरुआत से। वह जटिल भाग्य वाले व्यक्ति थे और उन्होंने अपने जीवन में गंभीर गलतियां कीं लेकिन उन्होंने सही परिणाम हासिल किए।" उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है और इसमें कुछ समय लगेगा।

प्रिगोझिन के अलावा सह-संस्थापक भी मारा गया

मॉस्को के उत्तर में बुधवार की शाम एक विमान हादसे का शिकार हुआ था। मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था। प्रिगोझिन भी उस विमान में सवार था। विमान में 10 लोग सवार थे। हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा। विमान हादसा में वैगनर ग्रुप के को-फाउंडर और पूर्व रूसी स्पेशल फोर्स कमांडर दिमित्री उत्किन भी मारे गए।

जो बाइडेन बोले- पुतिन की मर्जी के बिना रूस में कुछ नहीं होता

येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें इस खबर से हैरानी नहीं हुई। रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता। बाइडेन ने कहा, “मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हुआ, लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। रूस में ऐसा बहुत कुछ नहीं होता है जिसमें पुतिन पीछे न हों।”

यह भी पढ़ें:

LAC पर तनाव कम करने पर सहमति: जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी और शी जिनपिंग में हुई बातचीत

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'