दुनिया में वोटिंग की न्यूनतम उम्र कहां कितनी? जानिए किन देशों में 16 साल में मिलता है मतदान अधिकार

Published : Jul 17, 2025, 05:30 PM IST
voting representative image

सार

Minimum Voting Age Worldwide: दुनिया के 86% देशों में मतदान की न्यूनतम उम्र 18 साल है, लेकिन कई देशों ने इसे घटाकर 16 या 17 कर दिया है। जानिए 25 साल तक के अलग-अलग नियम वाले देशों की पूरी लिस्ट और ब्रिटेन में क्यों हो रहा है बड़ा बदलाव।

Minimum Voting Age Worldwide: ब्रिटेन में इलेक्टोरल रिफॉर्म्स को शुरू करने की पहल की जा रही है। यूके की कीर स्टारमर सरकार ने वोटिंग एज को घटाते हुए 16 साल करने का प्रस्ताव किया है। ब्रिटेन की इस पहल के बाद अब पूरी दुनिया में वोट करने की उम्र पर चर्चा एक बार फिर शुरू हो चुकी है। हालांकि, दुनिया के अधिकतर देशों में वोटिंग की उम्र 18 साल ही है लेकिन तमाम देशों ने 16 या 17 वर्ष इसको कर रखा है। यही नहीं कई देशों में 18 साल वाले भी वोट करने के अधिकारी नहीं हैं। आइए जानते हैं कि किस देश में वोटिंग की क्या उम्र है।

यह भी पढ़ें: निमिषा प्रिया केस: यमन में मौत की सजा पर 'क़िसास' की जिद, क्यों कहा जाता इसे अल्लाह का कानून?

सबसे आम वोटिंग उम्र: 18 साल

दुनिया के कुल 237 देशों और क्षेत्रों में से करीब 205 देशों (86%) में राष्ट्रीय चुनावों के लिए वोटिंग की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है। यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के कई देशों ने 1970 के दशक में इस उम्र को 21 से घटाकर 18 किया था।

यह भी पढ़ें: नाटो की भारत-चीन-ब्राजील को धमकी: रूस से व्यापार बंद करो नहीं तो 100% टैरिफ और प्रतिबंध झेलो

16 साल में वोटिंग का अधिकार किन-किन देशों में?

कुछ देशों ने इसे और आगे बढ़ते हुए 16 साल की उम्र में ही वोटिंग का अधिकार दे दिया है। अगर ब्रिटेन में सबकुछ ठीक रहा तो वहां भी वोटिंग की उम्र 16 साल हो जाएगी।

  • ऑस्ट्रिया (पहला OECD देश जिसने 2007 में 16 की उम्र तय की)
  • ब्राज़ील
  • अर्जेंटीना
  • क्यूबा
  • इक्वाडोर
  • स्कॉटलैंड
  • गुएर्नसे, जर्सी, मॉल्टा, आइल ऑफ मैन, निकारागुआ
  • अर्जेंटीना और ब्राज़ील में 16-18 साल के बीच वोट डालना वैकल्पिक (Optional) है।

17 साल में वोटिंग कहां? इंडोनेशिया में शादीशुदा के लिए अलग नियम

कुछ देशों में वोटिंग उम्र 17 वर्ष है। इसमें कुछ देशों में यह ऑप्शनल है।

  • इंडोनेशिया (शादीशुदा लोग किसी भी उम्र में वोट करने के लिए बाध्य हैं)
  • उत्तर कोरिया (North Korea)
  • तिमोर-लेस्ते
  • सूडान और दक्षिण सूडान
  • ग्रीस

19, 20, 21 या 25 साल करने वाले देश

कुछ देशों में वोटिंग की न्यूनतम उम्र 18 से भी ज्यादा है। इसमें साउथ कोरिया (Republic of Korea) में वोटिंग की न्यूनतम उम्र 19 साल है तो बहरीन, कैमरुन और नाउरू में 20 साल से कम उम्र वाले वोट नहीं कर सकते। जबकि कोट डी आइवोर, गबॉन, कुवैत, लेबनान, मलेशिया, ओमान, पाकिस्तान, सिंगापुर, समोआ, टोंगा में 21 साल से कम उम्र वाले वोटिंग नहीं कर सकते। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एकमात्र ऐसा देश है जहां 25 साल की उम्र तक होने से पहले वोटिंग नहीं कर सकते।

कुछ देशों में हैं वोटिंग के विशेष नियम

  • बोस्निया और हर्जेगोविना में वोटिंग की उम्र आमतौर पर 18 साल है लेकिन जो 16 साल के हैं और रोजगार में हैं वे वोट कर सकते हैं।
  • इटली: पहले सीनेट चुनावों के लिए वोटिंग उम्र 25 थी, 2021 में घटाकर 18 कर दी गई।
  • ब्रिटेन: अब तक 18 साल के युवा ही वोट करते रहे हैं लेकिन स्कॉटलैंड और वेल्स में स्थानीय चुनावों में 16 साल के युवाओं को वोट देने की अनुमति है। अब इसे पूरे UK में लागू करने की तैयारी।

क्या असर पड़ता है कम उम्र में वोटिंग से?

UK की हाउस ऑफ कॉमन्स लाइब्रेरी के अनुसार, 16 साल में वोटिंग अधिकार देने से चुनाव नतीजों पर बड़ा असर नहीं पड़ता बल्कि 16 साल के युवा अक्सर 18 साल के मुकाबले ज्यादा वोट डालते हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?