अब 16 साल के युवा भी डाल सकेंगे वोट, सरकार ला रही नया प्रस्ताव, ब्रिटेन में वोटिंग उम्र घटाने की तैयारी

Published : Jul 17, 2025, 04:22 PM IST
voting

सार

UK Voting Age 16: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री कीर स्टारमर सरकार 16 साल की उम्र में वोटिंग की अनुमति देने की योजना बना रही है। यह कदम स्कॉटलैंड और वेल्स की तरह पूरे UK में मतदान अधिकार को समान बनाने की दिशा में उठाया गया है। 

Britain Voting Reforms 2025: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Keir Starmer) के नेतृत्व वाली लेबर सरकार देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। सरकार ने संकेत दिया है कि आगामी आम चुनाव से पहले वोटिंग की न्यूनतम उम्र को घटाकर 16 साल किया जा सकता है। हालांकि यह प्रस्ताव अभी संसद की मंजूरी पर निर्भर है। डिप्टी पीएम एंजेला रेयनर (Angela Rayner) ने कहा कि हम लोकतंत्र में भागीदारी की बाधाओं को तोड़ रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान का अधिकार मिल सके।

स्कॉटलैंड और वेल्स की तरह पूरे UK में होगा एक समान नियम

इस प्रस्ताव का उद्देश्य UK के सभी हिस्सों में वोटिंग राइट्स को एकरूपता देना है। स्कॉटलैंड और वेल्स में पहले से ही 16 और 17 साल के युवा स्थानीय और डिवॉल्व्ड इलेक्शन में वोट डाल सकते हैं। अब यही अधिकार पूरे यूनाइटेड किंगडम में लागू करने की तैयारी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Trump के टैरिफ से अमेरिका की बंपर कमाई, चीन-कनाडा ने की जवाबी कार्रवाई, बाकी देश चुप क्यों?

नया वोटर ID सिस्टम भी प्रस्तावित

इस बड़े बदलाव के साथ सरकार वोटर ID नियमों में भी ढील देने जा रही है। अब बैंक कार्ड, डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और वेटरन कार्ड को भी मान्यता देने की योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल सकें।

यह भी पढ़ें: निमिषा प्रिया केस: यमन में मौत की सजा पर 'क़िसास' की जिद, क्यों कहा जाता इसे अल्लाह का कानून?

विदेशी दखल और फर्जी डोनेशन पर सख्ती

सरकार राजनीतिक चंदा (Political Donations) को पारदर्शी बनाने के लिए भी कड़े कदम उठाने जा रही है। अब £500 से ऊपर के डोनेशन पर अतिरिक्त जांच होगी और शेल कंपनियों द्वारा फंडिंग पर भी रोक लगेगी।

कम वोटिंग टर्नआउट बना चिंता का कारण

2024 के आम चुनावों में सिर्फ 59.7% वोटिंग टर्नआउट दर्ज हुआ जो 2001 के बाद सबसे कम था। सरकार चाहती है कि युवा मतदाता जुड़ें और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी करें। हाउस ऑफ कॉमन्स लाइब्रेरी की रिपोर्ट बताती है कि जिन देशों ने वोटिंग की उम्र 16 की है, वहां चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन 16 साल के वोटर्स की भागीदारी 18 साल की तुलना में ज्यादा रही।

लेबर सरकार की लोकप्रियता में गिरावट लेकिन चुनावी वादे को निभाने की कोशिश

एक साल पहले भारी बहुमत से सत्ता में आई लेबर पार्टी की लोकप्रियता में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन यह फैसला पार्टी के उस चुनावी वादे का हिस्सा है जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने पर वोटिंग की उम्र घटाएंगे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?