
Minuteman III: अमेरिकी वायुसेना ने बुधवार को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग अंतरिक्ष बल बेस से मिनटमैन III मिसाइल टेस्ट किया। इसमें कोई परमाणु हथियार या विस्फोटक नहीं था। मिनटमैन III परमाणु हमला करने में सक्षम ICBM (Intercontinental Ballistic Missile) है। अमेरिकी वायुसेना ने बताया है कि मिसाइल 6759km तक गई। इसकी रफ्तार 24140 km/h तक पहुंची। यह मार्शल द्वीप के क्वाजालीन एटोल स्थित रोनाल्ड रीगन बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस टेस्ट साइट तक पहुंची।
मिनटमैन III अमेरिकी हाईपरसोनिक मिसाइल है। इससे परमाणु हमला किया जा सकता है। इसे कई बार टेस्ट किया गया है। नवंबर 2024 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने से कुछ समय पहले इसे टेस्ट किया गया था।
LGM-30G मिनटमैन III तीन स्टेज वाली मिसाइल है। यह ठोस इंधन से चलती है। यह अमेरिकी सेना के पास मौजूद एक मात्र जमीन से जमीन पर हमला करने वाली मिसाइल है जो परमाणु हथियार ले जाती है।
मिनटमैन III मिसाइल की रेंज 13,000 किलोमीटर है। यह तीन रीएंट्री वाहनों का पेलोड ले जाने में सक्षम है। यह लगभग 200 मीटर तक सटीक है। मिसाइल 18.2 मीटर लंबी है। इसका व्यास 1.85 मीटर है। वजन 34,467 किलोग्राम है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।