कौन है वो शख्स जिसने इजराइली दूतावास के सामने खुद को लगाई आग, कहा- फिलिस्तीन को आजाद करो

वॉशिंगटन स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हाल ही में अमेरिकी वायुसेना के एक जवान ने खुद को आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अमेरिका में फिलिस्तीन की आजादी के नारे लगाने वाला ये शख्स आखिर है कौन?

Ganesh Mishra | Published : Feb 26, 2024 5:59 PM IST / Updated: Feb 26 2024, 11:30 PM IST

Who is Aaron Bushnell: हाल ही में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर अमेरिकी वायुसेना के एक जवान ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद गंभीर हालत में जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। आखिर कौन है ये शख्स, जिसने इजराइली दूतावास के सामने खुद को आग लगा ली।

कौन है खुद को आग में झोंकने वाला ये शख्स?

Latest Videos

आग लगाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ये शख्स अपना नाम आरोन बुशनेल (Aaron Bushnell) बता रहा है। बुशनेल अमेरिकन एयरफोर्स का जवान है। बुशनेल ने खुद को आग लगाने से पहले चिल्लाते हुए कहा- मैं अब गाजा में चल रहे नरसंहार में हिस्सा नहीं लूंगा। मैं इसका विरोध करता हूं। आग लगाने से पहले बुशनेल (Aaron Bushnell) ने कहा- फिलिस्तीन को आजाद कर दो। बता दें कि गाजा में जंग शुरू होने के बाद से ही वॉशिंगटन में इजराइली दूतावास के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

आग बुझाने से पहले मिनट भर जलता रहा बुशनेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस जब तक आग बुझाती उससे पहले करीब एक मिनट तक बुशनेल (Aaron Bushnell) जलता रहा। इस घटना के बाद मौका-ए-वारदात पर कई जांच एजेंसियों को भेजा गया। हालांकि, वहां से किसी भी तरह का हथियार, नशीली या खतरनाक चीजें बरामद नहीं हुई हैं।

दिसंबर, 2023 में भी शख्स ने लगाई थी आग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2023 में अमेरिका के अटलांटा शहर में इजरायली वाणिज्यिक दूतावास के बाहर भी एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर लिया था। तब पुलिस ने बताया था कि घटनास्थल से उन्हें फिलिस्तीनी का एक झंडा मिला था, जिसे लेकर ये शख्स विरोध-प्रदर्शन कर रहा था। बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक गाजा में 29000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। 

ये भी देखें : 

दुनिया में सबसे ज्यादा खतरे में हैं ये 10 देश, टॉप-3 में भारत भी 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें