
Who is Aaron Bushnell: हाल ही में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर अमेरिकी वायुसेना के एक जवान ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद गंभीर हालत में जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। आखिर कौन है ये शख्स, जिसने इजराइली दूतावास के सामने खुद को आग लगा ली।
कौन है खुद को आग में झोंकने वाला ये शख्स?
आग लगाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ये शख्स अपना नाम आरोन बुशनेल (Aaron Bushnell) बता रहा है। बुशनेल अमेरिकन एयरफोर्स का जवान है। बुशनेल ने खुद को आग लगाने से पहले चिल्लाते हुए कहा- मैं अब गाजा में चल रहे नरसंहार में हिस्सा नहीं लूंगा। मैं इसका विरोध करता हूं। आग लगाने से पहले बुशनेल (Aaron Bushnell) ने कहा- फिलिस्तीन को आजाद कर दो। बता दें कि गाजा में जंग शुरू होने के बाद से ही वॉशिंगटन में इजराइली दूतावास के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
आग बुझाने से पहले मिनट भर जलता रहा बुशनेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस जब तक आग बुझाती उससे पहले करीब एक मिनट तक बुशनेल (Aaron Bushnell) जलता रहा। इस घटना के बाद मौका-ए-वारदात पर कई जांच एजेंसियों को भेजा गया। हालांकि, वहां से किसी भी तरह का हथियार, नशीली या खतरनाक चीजें बरामद नहीं हुई हैं।
दिसंबर, 2023 में भी शख्स ने लगाई थी आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2023 में अमेरिका के अटलांटा शहर में इजरायली वाणिज्यिक दूतावास के बाहर भी एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर लिया था। तब पुलिस ने बताया था कि घटनास्थल से उन्हें फिलिस्तीनी का एक झंडा मिला था, जिसे लेकर ये शख्स विरोध-प्रदर्शन कर रहा था। बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक गाजा में 29000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
ये भी देखें :
दुनिया में सबसे ज्यादा खतरे में हैं ये 10 देश, टॉप-3 में भारत भी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।