'फिलिस्तीन को आजाद करो मैं अब...', इतना बोलते ही गाजा के समर्थन में US एयरफोर्स सैनिक ने खुद को लगाई आग

अमेरिकी वायु सेना के एक मेंबर ने गाजा के समर्थन में ऐसा कदम उठाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। बीते 25 फरवरी को सिर चकरा देने वाले वीडियो में देखा गया कि एक एयरफोर्स सैनिक ने वाशिंगटन, डीसी में इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगा दिया।

sourav kumar | Published : Feb 26, 2024 9:16 AM IST

इजरायल-हमास वॉर। इजरायल और हमास के बीच बीते साल 7 अक्टूबर से घमासान युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक सबसे ज्यादा नुकसान गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनियों को उठाना पड़ा है। क्योंकि, अब तक इस युद्ध में कम से कम 30 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लगभग 125000 मासूम बच्चे हैं। इसी बीच अमेरिकी वायु सेना के एक मेंबर ने गाजा के समर्थन में ऐसा कदम उठाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। बीते 25 फरवरी को सिर चकरा देने वाले वीडियो में देखा गया कि एक एयरफोर्स सैनिक ने वाशिंगटन, डीसी में इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगा दिया। ट्विच पर लाइव स्ट्रीम किए गए एक वीडियो में वर्दी पहने हुए व्यक्ति को दूतावास के गेट के सामने खड़ा दिखाया गया है। उसने खुद को अमेरिकी वायु सेना का सदस्य बताया।

न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में मौजूद व्यक्ति की पुष्टि खुद एयरफोर्स ने की। पीड़ित व्यक्ति ने आग लगाने से पहले मैं अब गाजा में हो रहे नरसंहार में शामिल नहीं होऊंगा। मैं इसका विरोध करता हूं। इतना कहते है व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर दिया और बार-बार फ्री फिलिस्तीन चिल्लाने लगा। हालांकि, वीडियो में इस्तेमाल किए गए व्यक्ति का नाम सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया गया है।

Latest Videos

पीड़ित व्यक्ति टेक्सास का रहने वाला

न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीड़ित व्यक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति टेक्सास का रहने वाला है। वो एयरफोर्स का एक एक्टिव मेंबर है।टास्क एंड पर्पस को बताए गए वायु सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार, वह व्यक्ति एक सक्रिय-ड्यूटी एयरमैन है। वहीं शख्स द्वारा खुद को आग लगाने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारी उसे जमीन पर बैठने के लिए कहा। जहां एक व्यक्ति ने उस पर आग बुझाने वाले गैस का इस्तेमाल किया, वहीं दूसरे ने व्यक्ति ने अपनी बंदूक निकाल ली।

 

 

जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा एयरफोर्स अधिकारी

वीडियो के ट्विच पर वायरल होने के तुरंत बाद हटा दिया गया क्योंकि इसने ऐप के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया था।डीसी फायर और EMS के एक प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि घटना के बाद दोपहर करीब 1 बजे की है, जब लोगों को इस घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद अमेरिकी गुप्त सेवा के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल ले जाया। जहां फिलहाल वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

ये भी पढ़ें: Watch Video : फ्लाइट में शराब पीकर पैसेंजर ने काटा बवाल, क्रू मेंबर ने इस तरह रोका

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee