न्यूयॉर्क में ई-बाइक की बैटरी बनी मौत की वजह! 27 साल के भारतीय पत्रकार की गई जान, जानें पूरी बात

न्यूयॉर्क फायर ब्रिगेड के मुताबिक हार्लेम में सेंट निकोलस प्लेस नामक छह मंजिला अपार्टमेंट में लिथियम-आयन बैटरी की वजह से आग लग गई थी। आग शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे तीसरी मंजिल पर लगी थी।

sourav kumar | Published : Feb 25, 2024 6:52 AM IST

न्यूयॉर्क में आग। न्यूयॉर्क के हार्लेम में एक इमारत में शुक्रवार (23 फरवरी) को आग लगने की वजह से 27 साल के भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित व्यक्ति का नाम फाजिल खान था। वो कोलंबिया विश्वविद्यालय के टीचर्स कॉलेज स्थित हेचिंगर रिपोर्ट में डेटा रिपोर्टर के रूप में काम करता था। इस दुखद घटना पर न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने दुख जाहिर किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क के हार्लेम में एक दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना में 27 वर्षीय भारतीय नागरिक फाजिल खान की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। हमलोग पीड़ित के शव को भारत वापस लाने के लिए उसके परिवार और दोस्तों के संपर्क में हैं।

न्यूयॉर्क फायर ब्रिगेड के मुताबिक हार्लेम में सेंट निकोलस प्लेस नामक छह मंजिला अपार्टमेंट में लिथियम-आयन बैटरी की वजह से आग लग गई थी। आग शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे तीसरी मंजिल पर लगी थी। इस दुर्घटना में फाजिल खान की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए और कुल 18 लोगों को बचाया गया। वहीं 12 को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 4 लोगों की हालत फिलहाल गंभीर है।

 

 

फ़ाज़िल खान इंडिया में कर चुके थे काम

लिंक्डइन बायो के अनुसार पीड़ित फ़ाज़िल खान ने कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल से ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद उन्हें स्कूल के ग्लोबल माइग्रेशन प्रोजेक्ट के लिए मास्टर फेलो के रूप में भी चुना गया था। उन्होंने 2018 में बिजनेस स्टैंडर्ड में कॉपी एडिटर के रूप में अपना करियर शुरू किया। दिल्ली में CNN-News18 में एक संवाददाता के रूप में भी काम किया, जिसके बाद फ़ाज़िल खान 2020 में अपनी शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क चले गए।

इमारत से छंलाग लगा कर बचाई जान

न्यूयॉर्क फायर ब्रिगेड के प्रमुख जॉन हॉजेंस ने कहा कि अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लगी थी। आग इतनी भयावाह थी कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। आग की लपटें रुम की दरवाजे से निकल रही थी। इस दौरान जो लोग इमारत के अंदर फंसे हुए थे, उन्होंने अपनी जान इमारत से छंलाग लगाकर बचाई। जीवित बचे लोगों में से एक ने भयावहता को याद करते हुए सीबीएस न्यूज़ को बताया कि मेरे पास जो कुछ भी था उसके साथ भाग गया जैसे मेरा फोन, मेरी चाबियां और मेरे पिता।

 

 

ये भी पढ़ें: Donald Trump Win: ट्रंप ने साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी में निक्की हेली चटाई धूल, हासिल की लगातार चौथी जीत

Share this article
click me!