सार

ट्रंप ने पहले जिन तीन राज्यों में जीत हासिल की थी उनमें नेवादा, आयोवा और न्यू हैम्पशायर शामिल है। ट्रंप ने नेवादा में निर्विरोध तरीके से जीत हासिल की थी।

डोनाल्ड ट्रंप जीतें। डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (24 फरवरी) को साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को उन्हीं के होम टाउन साउथ कैरोलिना में हरा दिया। इस तरह से उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत का सिलसिला जारी रखा और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने चुनौती बने हुए हैं। 

ट्रंप पहले ही चार प्रमुख नामांकन प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि, ट्रंप के साउथ कैरोलिना में हासिल किए गए जीत का अंतर स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन प्रमुख अमेरिकी नेटवर्क ने मतदान समाप्त होने के कुछ सेकंड के भीतर ही जीत का अनुमान लगा दिया था।

अमेरिका में जारी मौजूदा चुनावी प्रक्रिया में निक्की हेली ने 77 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की मानसिक फिटनेस पर सवाल उठा चुकी है। उन्होंने  चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बन जाते हैं तो देश में अराजकता फैल जाएगी। हालांकि, इसके बावजूद उनकी रणनीति काम नहीं आई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि  2010 के दशक में निक्की हेली दक्षिण कैरोलिना की लोकप्रिय गवर्नर और रिपब्लिकन प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली एकमात्र महिला है।

ट्रंप ने पहले तीन राज्यों में हासिल की जीत

ट्रंप ने पहले जिन तीन राज्यों में जीत हासिल की थी उनमें नेवादा, आयोवा और न्यू हैम्पशायर शामिल है। ट्रंप ने नेवादा में  निर्विरोध तरीके से जीत हासिल की थी। जबकि आयोवा में 30 और न्यू हैम्पशायर में 10 अंकों से जीत हासिल की थी। वहीं दक्षिण कैरोलिना में ट्रंप की जीत का अंतर हमेशा मुख्य रहेगा। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि यहां ट्रंप ने कम से कम 15 अंकों या उसे कम के अंतर से जीत हासिल की होगी। 

चुनाव को लेकर ट्रंप सहित उनके सहयोगी काफी आत्मविश्वास नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वो रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन से बहुत पहले हेली को विदा करना चाहते हैं। इसी बीच ट्रंप ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि वह हेली को पछाड़ कर नवंबर में जो बाइडेन के खिलाफ संभावित मुकाबले को लेकर विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: US-India Relations: अमेरिका में जाह्नवी कंडुला मामले की जांच को लेकर फिर से उठने लगी मांग, सिएटल में भारतीय दूतावास ने उठाया बड़ा कदम