
Who is Muhammad Afeef Shahid: फिलिस्तीन के इस्लामिक स्कॉलर अफीफ शाहिद के भड़काऊ बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अफीफ शाहिद पूरी दुनिया में तलवार के दम पर इस्लामी हुकूमत कायम करने की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं शाहिद ने यहूदियों और गैर-इस्लामियों को खत्म करने की बात भी कही। अफीफ शाहिद ने ये बयान फिलिस्तीन के तुल्कर्म शहर में बनी बिलाल बिन रबाह मस्जिद में दिया। वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब अफीफ शाहिद ने भड़काऊ बयान दिया है, वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। आखिर कौन है अफीफ शाहिद, आइए जानते हैं।
उन सभी से लड़ो जो अल्लाह और आखिरत को नहीं मानते :
बिलाल बिन रबाह मस्जिद में अफीफ शाहिद ने मुस्लिम आर्मी बनाने की बात करते हुए कुरान की कुछ आयतें भी पढ़ीं। इसके साथ ही उसने इस्लाम फैलाने के लिए गैर मुसलमानों को मारने की बात भी कही। शाहिद अफीफ ने आगे कहा- हमारा लक्ष्य पूरी दुनिया में अल्लाह के मजहब को फैलाना है। हम एक हिंसक आर्मी बनाएंगे और उन सभी से लड़ेंगे जो अल्लाह और आखिरत को नहीं मानते है। हम उन सभी से लड़ेंगे जो अल्लाह और उनके आखिरी पैगंबर को नहीं मानते।
एक ऐसा खलीफा आएगा, जो पूरी दुनिया पर राज करेगा :
अफीफ शाहिद ने आगे कहा- दुनिया में मुसलमानों ने पर्शियन और बैजेंटाइन साम्राज्यों पर राज के लिए हमला किया था और इस्लाम फैलाया। फिलिस्तीन को वही लोग आजाद करा पाएंगे, जो हथियार उठाकर इजरायल में सभी यहूदियों को मार देंगे। मुसलमानों का एक ऐसा खलीफा जल्द ही सामने आएगा, जो पूरी दुनिया पर राज करेगा। अफीफ शाहिद ने कहा- जहां भी बहुदेववादियों (एक से ज्यादा देवी-देवताओं की पूजा करने वाले) को देखें, मार दें।
पेशे से डेंटिस्ट है अफीफ शाहिद :
अफीफ शाहिद पेशे से डेंटिस्ट है लेकिन अपनी कट्टरवादी विचारधारा और भड़काऊ भाषण के लिए जाना जाता है। कुछ दिनों पहले वायरल हुए एक वीडियो में शाहिद ने कहा था- हमें 8 दशक पहले फिलिस्तीन से भगा दिया गया था। अब हम फिलिस्तीन के एक-एक इंच पर कब्जा करेंगे। हमें सिर्फ फिलिस्तीन पर कब्जा ही नहीं करना है, बल्कि इसे एक ऐसा केंद्र बनाना होगा, जहां से पूरी दुनिया को जीतने के लिए जंग शुरू की जा सके।
ये भी देखें :
4 महीने तक जवाहिरी की लोकेशन को किया ट्रेस, फिर सुबह-सुबह बालकनी पर टहल रहे आतंकी को ऐसे किया ढेर
जवाहिरी के बाद आखिर कौन होगा अल कायदा का नया चीफ, मिस्र के इस आतंकी का नाम सबसे टॉप पर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।