
Who is Bushra Bibi: लंबे समय से आर्थिक बदहाली और आंतरिक क्लेश झेल रहे पाकिस्तान को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है। द इकोनॉमिस्ट में पब्लिश एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी अपने काले जादू की बदौलत उन्हें कंट्रोल करती थीं। बुशरा अपने स्प्रिचुअल इम्पैक्ट का इस्तेमाल करते हुए तत्कालीन इमरान सरकार के कई बड़े फैसलों में दखल रखती थीं।
रिपोर्ट का टाइटल 'Mystics, Cricketers and Spies: Pakistan Game of Thrones है, जिसमें बताया गया है कि 2018 से 2022 के बीच जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तो अपने ज्यादातर फैसले बुशरा बीबी से सलाह के बाद ही लेते थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुशरा बीबी ने काला जादू और रुहानी ताकत के बल पर इमरान खान पर अपना प्रभाव जमाकर रखा था। कहा तो ये भी जाता है कि आसिम मुनीर जब ISI चीफ थे तो उन्होंने सरकारी कामों में बुशरा बीबी के दखल को लेकर इमरान खान को चेताया भी था। हालांकि, इमरान ने आसिम मुनीर की एक नहीं सुनी और उल्टा उन्हें ही हटा दिया गया।
रिपोर्ट में इमरान खान के करीबी सहयोगियों के हवाले से दावा करते हुए बताया गया है कि कई मामलों में इमरान खान संभावित अधिकारियों की तस्वीरें बुशरा बीबी को भेजते थे और वो उसका "चेहरा पढ़कर" सलाह देती थीं। इमरान के एक रिश्तेदार के मुताबिक, बुशरा बीबी के कहने पर उन्होंने अपनी फ्लाइट को 4 घंटे तक डिले कर दिया था। इमरान खान की कैबिनेट के मेंबर रहे फैसल वावडा के मुताबिक, बुशरा बीबी कई मीटिंग्स में बेवजह दखल देती थीं।
बुशरा बीबी पाकिस्तान के पीएम रहे इमरान खान की पत्नी हैं, जिन्हें तोशखाना केस में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, बुशरा पर पति इमरान खान के साथ मिलकर विदेशों से मिले महंगे गिफ्ट्स को चुराने और बेचने का आरोप लगा था। 265 दिनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें अक्टूबर, 2024 में 10 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत मिली थी। बुशरा बीबी का जनम 16 अगस्त, 1974 को लाहौर से 250 किलोमीटर दूर पाकपट्टन में हुआ था।
बुशरा बीबी को पिंकी पीरनी के नाम से जाना जाता है। इमरान खान से बुशरा बीबी की पहली मुलाकात 2015 में बाबा फरीद की दरगाह पर हुई थी। इमरान को बुशरा के सूफिज्म से जुड़ाव हुआ और वो धीरे-धीरे उनकी तरफ खिंचते चले गए। इमरान खान जब भी बुशरा से मिलते तो वो नकाब में रहती थी। कहा जाता है कि बुशरा ने उन पर ऐसा जादू किया कि इमरान ने उनकी शक्ल देखे बिना बुशरा को अपनी बेगम बना लिया। बुशरा की पहली शादी खावर मनेका से हुई थी, जो पाकिस्तान के एक जमींदार परिवार से हैं। हालांकि, बुशरा ने उन्हें तलाक दे दिया। पहले पति से बुशरा के 5 बच्चे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।