Ebba Busch: कौन हैं एबा बुश, जिनके मुस्लिमों पर दिए गए बयान से मचा बवाल

स्वीडन की उप-प्रधानमंत्री एबा बुश ने देश में रह रहे मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वीडन में रहने वाले सभी नागरिकों, खासकर मुस्लिमों को स्वीडिश मूल्यों का पालन करना होगा और इस्लामिक प्रथाओं को छोड़ना होगा।

Who is Ebba Busch: यूरोप के कई देश इस्लामिक कट्टरपंथी ताकतों से परेशान हो चुके हैं। इसी बीच, यूरोपीय देश स्वीडन की डिप्टी प्राइम मिनिस्टर एबा बुश ने अपने देश में रह रहे मुस्लिमों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एबा बुश का ये बयान स्वीडन ही नहीं, पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर कौन हैं एबा बुश और मुसलमानों को लेकर क्यों सुर्खियों में है उनका बयान?

एबा बुश ने मुस्लिमों को लेकर क्या कहा?

Latest Videos

स्वीडन की उप-प्रधानमंत्री एबा बुश ने कहा- देश में रहने वाले सभी नागरिकों को स्वीडन की वैल्यूज को फॉलो करना चाहिए। हमारे मूल्य सभी को एक-दूसरे के साथ शांति और आजादी के साथ रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने आगे कहा- स्वीडन में रहने वाले हर एक नागरिक, जिसमें मुस्लिम भी शामिल हैं, सभी को स्वीडिश मूल्यों के मुताबिक ही चलना होगा। इन्हें मानना किसी के लिए ऑप्शन नहीं है, बल्कि उसे ही मानना होगा। एबा बुश का ये बयान पूरे यूरोप में चर्चा का विषय बन गया है।

इस्लामिक प्रैक्टिस बंद कर, स्वीडिश संविधान के नियम से चलें

स्वीडन की उप प्रधानमंत्री एबा बुश ने आगे कहा- हमारे देश में रह रहे कई लोग इस्लामिक मूल्यों को फॉलो करते हैं, लेकिन अब इसे खत्म करना होगा। हमारे यहां शरिया कानून की कोई जगह नहीं है, इसलिए इस्लाम को स्वीडिश मूल्यों के मुताबिक ही खुद को ढालना होगा। ये उनकी ड्यूटी है कि वो स्वीडिश संविधान का पालन करें ताकि हम यूरोप को उसके मूल स्वरूप में बनाए रख सकें। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जो मुस्लिम देश के साथ एक नहीं हो सकते, उन्हें इसे छोड़ देना चाहिए।

इस्लामिक संगठनों ने दी कम्युनल टेंशन बढ़ने की धमकी

बता दें कि एबा बुश के इस बयान के बाद कई इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों ने उनकी आलोचना की है। उन पर इस्लामोफोबिया के साथ ही मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के भी आरोप लग रहे हैं। कई इस्लामिक संगठनों का मानना है कि बुश के मुस्लिम विरोधी बयान से पूरा समुदाय अलग-थलग हो जाएगा, जिससे कम्युनल टेंशन बढ़ने का अंदेशा है।

कौन हैं एबा बुश?

एबा बुश स्वीडन की पॉलिटिशियन हैं। 11 फरवरी, 1987 को उप्सला में पैदा हुईं एबा बुश स्वीडिश मां और नॉर्वेजियन पिता की संतान हैं। उनके पास स्वीडन के अलावा नार्वे की भी नागरिकता है। उन्होंने क्रिश्चियन वर्ड ऑफ लाइफ प्राइमरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। बाद में उप्सला के कैटेड्रलस्कोलन में आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम और उप्साला यूनिवर्सिटी से पीस एंड कन्फ्लिक्ट स्टडीज की पढ़ाई की। वो चर्च ऑफ स्वीडन की मेंबर भी हैं। 2013 में उन्होंने निकलस थोर से शादी की, लेकिन 2020 में तलाक हो गया। एबा बुश के दो बच्चे हैं।

ये भी देखें : 

भारत के बेंगलुरू बराबर है पूरा सिंगापुर, लेकिन कमाई हर भारतीय से 48 गुना ज्यादा

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा