भारत के इस शहर बराबर पूरा सिंगापुर, लेकिन कमाई हर भारतीय से 48 गुना
Hindi

भारत के इस शहर बराबर पूरा सिंगापुर, लेकिन कमाई हर भारतीय से 48 गुना

1- भारत से 4400 गुना छोटा है सिंगापुर
Hindi

1- भारत से 4400 गुना छोटा है सिंगापुर

सिंगापुर क्षेत्रफल के मामले में भारत से 4468 गुना छोटा है। सिंगापुर का क्षेत्रफल जहां 735.6 वर्ग किलोमीटर है, वहीं भारत का कुल एरिया 3,287,000 वर्ग किलोमीटर है।

Image credits: Our own
2- जानें भारत के किस शहर के बराबर है पूरा सिंगापुर
Hindi

2- जानें भारत के किस शहर के बराबर है पूरा सिंगापुर

सिंगापुर का कुल क्षेत्रफल भारत के बेंगलुरू शहर के बराबर है। बेंगलुरू का क्षेत्रफल जहां 741 वर्ग किलोमीटर है, वहीं पूरे सिंगापुर का एरिया 735.6 वर्ग किलोमीटर है।

Image credits: Our own
3- सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय
Hindi

3- सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय

सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय 107,070 डॉलर यानी 88.86 लाख रुपए है। वहीं, देश की कुल आबादी 58 लाख है।

Image credits: freepik
Hindi

4- भारत के हर नागरिक से 48 गुना ज्यादा सिंगापुर के लोगों की इनकम

भारत की प्रति व्यक्ति आय 1.84 लाख रुपए है। वहीं, सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय 88.86 लाख रुपए है। यानी वहां का हर नागरिक भारतीयों से 48 गुना ज्यादा अमीर है।

Image credits: freepik
Hindi

5- सिंगापुर का हर छठा आदमी करोड़पति

सिंगापुर का हर छठा शख्स करोड़पति है। यही वजह है कि इसकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर देशों में की जाती है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

6- हर साल कुल आबादी से ज्यादा आते हैं पर्यटक

सिंगापुर दुनिया का इकलौता देश है, जहां उसकी कुल आबादी से ज्यादा टूरिस्ट हर साल घूमने के लिए आते हैं। सिंगापुर में हर साल 1.20 करोड़ पर्यटक आते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

7- च्यूइंगम चबाते पकड़े गए तो खैर नहीं

सिंगापुर में च्यूंइगम पर बैन है। अगर कोई शख्स गलती से भी यहां च्यूंइगम चबाते पकड़ा गया तो उसे 1 लाख डॉलर यानी 83 लाख रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही 2 साल की जेल अलग होगी।

Image credits: freepik
Hindi

8- दुनिया का 20वां और एशिया का तीसरा सबसे छोटा देश

सिंगापुर दुनिया का 20वां, जबकि एशिया का तीसरा सबसे छोटा देश है। यहां किसी भी इमारत की ऊंचाई 280 मीटर से ज्यादा नहीं हो सकती।

Image credits: Wikipedia
Hindi

9- सरकारी फ्लैटों में रहती है 80% आबादी

सिंगापुर की 80 प्रतिशत जनसंख्या सरकारी फ्लैटों में रहती है। ये इसे दुनिया के सबसे सफल पब्लिक हाउसिंग प्रोग्राम में से एक बनाता है।

Image credits: freepik

10 शेयर कराएंगे धुआंधार कमाई! बुधवार को रखें नजर, 1 की कीमत मात्र 9 रु

लो जी ! आ गई आपके मन की जॉब, 9 घंटे चैन से सोएं, सैलरी होगी 10 लाख

गिरे बाजार में भी मालामाल कर रहा डिफेंस स्टॉक, ये 10 शेयर बने रॉकेट

अभी भी पब्लिक के पास बचे हैं 2000 रुपये के इतने नोट, यहां बदलें