Hindi

10 शेयर कराएंगे धुआंधार कमाई! बुधवार को रखें नजर, 1 की कीमत मात्र 9 रु

Hindi

1. Mazagon Dock Shipbuilders Share

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर मंगलवार को काफी एक्टिव रहा। इसमें 3,513 करोड़ का लेनदेन हुआ। स्टॉक 6.07% बढ़कर 4,454 रुपए के भाव पर बंद हुआ। बुधवार को शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

2. HDFC Bank Share

एचडीएफसी बैंक का शेयर में 3,042 करोड़ रुपए का कारोबार रहा। इस दौरान स्टॉक 0.64% तेजी के साथ 1,637 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में 0.02% चढ़ा है। बुधवार को एक्टिव रह सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. ICICI Bank Share

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर में मंगलवार में 2,363 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। यह स्टॉक 1.45% तक चढ़कर 1,247 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को भी शेयर में तेजी आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Jio Financial Services Share

जियो फाइनेंशियल सर्विस के शेयर में मंगलवार को 2,273 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इस दौरान यह 1.54% की तेजी देखने को मिली। यह शेयर 350 रुपए के लेवल पर बंद हुआ, बुधवार को नजर रखें।

Image credits: Getty
Hindi

5. HAL Share

डिफेंस स्टॉक एचएएल को बड़ा ऑर्डर मिला है। मंगलवार को इसमें 1,916 करोड़ रुपए का लेनदेन देखने को मिला। शेयर 3.08% चढ़कर 4,832 रुपए के लेवल पर बंद हुआ, बुधवार को तेजी आ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Vaksons Automobiles Share

मंगलवार को वेक्संस ऑटोमोबाइल्स का स्टॉक 10% की तेजी के साथ 12.60 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बायर्स अभी भी बने हैं। बुधवार को इस स्टॉक में तेज़ी बनी रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. SM Gold Share

मंगलवार को एसएम गोल्ड के स्टॉक में 11.70% की तेजी आई। यह स्टॉक 19.12 रुपए पर बंद हुआ। अभी भी इसमें बायर्स की दिलचस्पी बनी है। इसमें आगे भी तेजी रह सकती है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

8. Deep Diamond India Share

दीप डायमंड इंडिया के शेयर में मंगलवार को 10% का उछाल आया। यह शेयर 8.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स बने हैं। बुधवार को बुलिश एक्शन देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Multipurpose Trading & Agencies Share

मंगलवार को मल्टीपरप्स ट्रेडिंग का शेयर 10% की तेजी के साथ 10.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बाइंग सेंटीमेंट्स अभी बने हैं, जो बुधवार को भी कन्टिन्यू रह सकते हैं।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

10. Suditi Industries Share

मंगलवार को सुदिति इंडस्ट्रीज के शेयर में 10% की तेजी आई। यह शेयर 17.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। अभी भी इसमें बायर्स की दिलचस्पी है। बुधवार को तेजी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

लो जी ! आ गई आपके मन की जॉब, 9 घंटे चैन से सोएं, सैलरी होगी 10 लाख

गिरे बाजार में भी मालामाल कर रहा डिफेंस स्टॉक, ये 10 शेयर बने रॉकेट

अभी भी पब्लिक के पास बचे हैं 2000 रुपये के इतने नोट, यहां बदलें

ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये डिफेंस स्टॉक, ₹6000 पार जाएगा भाव !