Hindi

10 शेयर कराएंगे धुआंधार कमाई! बुधवार को रखें नजर, 1 की कीमत मात्र 9 रु

Hindi

1. Mazagon Dock Shipbuilders Share

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर मंगलवार को काफी एक्टिव रहा। इसमें 3,513 करोड़ का लेनदेन हुआ। स्टॉक 6.07% बढ़कर 4,454 रुपए के भाव पर बंद हुआ। बुधवार को शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

2. HDFC Bank Share

एचडीएफसी बैंक का शेयर में 3,042 करोड़ रुपए का कारोबार रहा। इस दौरान स्टॉक 0.64% तेजी के साथ 1,637 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में 0.02% चढ़ा है। बुधवार को एक्टिव रह सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. ICICI Bank Share

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर में मंगलवार में 2,363 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। यह स्टॉक 1.45% तक चढ़कर 1,247 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को भी शेयर में तेजी आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Jio Financial Services Share

जियो फाइनेंशियल सर्विस के शेयर में मंगलवार को 2,273 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इस दौरान यह 1.54% की तेजी देखने को मिली। यह शेयर 350 रुपए के लेवल पर बंद हुआ, बुधवार को नजर रखें।

Image credits: Getty
Hindi

5. HAL Share

डिफेंस स्टॉक एचएएल को बड़ा ऑर्डर मिला है। मंगलवार को इसमें 1,916 करोड़ रुपए का लेनदेन देखने को मिला। शेयर 3.08% चढ़कर 4,832 रुपए के लेवल पर बंद हुआ, बुधवार को तेजी आ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Vaksons Automobiles Share

मंगलवार को वेक्संस ऑटोमोबाइल्स का स्टॉक 10% की तेजी के साथ 12.60 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बायर्स अभी भी बने हैं। बुधवार को इस स्टॉक में तेज़ी बनी रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. SM Gold Share

मंगलवार को एसएम गोल्ड के स्टॉक में 11.70% की तेजी आई। यह स्टॉक 19.12 रुपए पर बंद हुआ। अभी भी इसमें बायर्स की दिलचस्पी बनी है। इसमें आगे भी तेजी रह सकती है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

8. Deep Diamond India Share

दीप डायमंड इंडिया के शेयर में मंगलवार को 10% का उछाल आया। यह शेयर 8.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स बने हैं। बुधवार को बुलिश एक्शन देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Multipurpose Trading & Agencies Share

मंगलवार को मल्टीपरप्स ट्रेडिंग का शेयर 10% की तेजी के साथ 10.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बाइंग सेंटीमेंट्स अभी बने हैं, जो बुधवार को भी कन्टिन्यू रह सकते हैं।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

10. Suditi Industries Share

मंगलवार को सुदिति इंडस्ट्रीज के शेयर में 10% की तेजी आई। यह शेयर 17.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। अभी भी इसमें बायर्स की दिलचस्पी है। बुधवार को तेजी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Getty