मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर मंगलवार को काफी एक्टिव रहा। इसमें 3,513 करोड़ का लेनदेन हुआ। स्टॉक 6.07% बढ़कर 4,454 रुपए के भाव पर बंद हुआ। बुधवार को शेयर पर नजर रखें।
एचडीएफसी बैंक का शेयर में 3,042 करोड़ रुपए का कारोबार रहा। इस दौरान स्टॉक 0.64% तेजी के साथ 1,637 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में 0.02% चढ़ा है। बुधवार को एक्टिव रह सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर में मंगलवार में 2,363 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। यह स्टॉक 1.45% तक चढ़कर 1,247 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को भी शेयर में तेजी आ सकती है।
जियो फाइनेंशियल सर्विस के शेयर में मंगलवार को 2,273 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इस दौरान यह 1.54% की तेजी देखने को मिली। यह शेयर 350 रुपए के लेवल पर बंद हुआ, बुधवार को नजर रखें।
डिफेंस स्टॉक एचएएल को बड़ा ऑर्डर मिला है। मंगलवार को इसमें 1,916 करोड़ रुपए का लेनदेन देखने को मिला। शेयर 3.08% चढ़कर 4,832 रुपए के लेवल पर बंद हुआ, बुधवार को तेजी आ सकती है।
मंगलवार को वेक्संस ऑटोमोबाइल्स का स्टॉक 10% की तेजी के साथ 12.60 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बायर्स अभी भी बने हैं। बुधवार को इस स्टॉक में तेज़ी बनी रह सकती है।
मंगलवार को एसएम गोल्ड के स्टॉक में 11.70% की तेजी आई। यह स्टॉक 19.12 रुपए पर बंद हुआ। अभी भी इसमें बायर्स की दिलचस्पी बनी है। इसमें आगे भी तेजी रह सकती है।
दीप डायमंड इंडिया के शेयर में मंगलवार को 10% का उछाल आया। यह शेयर 8.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स बने हैं। बुधवार को बुलिश एक्शन देखने को मिल सकता है।
मंगलवार को मल्टीपरप्स ट्रेडिंग का शेयर 10% की तेजी के साथ 10.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बाइंग सेंटीमेंट्स अभी बने हैं, जो बुधवार को भी कन्टिन्यू रह सकते हैं।
मंगलवार को सुदिति इंडस्ट्रीज के शेयर में 10% की तेजी आई। यह शेयर 17.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। अभी भी इसमें बायर्स की दिलचस्पी है। बुधवार को तेजी जारी रह सकती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।