Hindi

लो जी ! आ गई आपके मन की जॉब, 9 घंटे चैन से सोएं, सैलरी होगी 10 लाख

Hindi

Wakefit में सोने की जॉब

स्लिप प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Wakefit ने एक स्लिप इंटर्नशिप अनाउंस किया है। इसमें 2 महीने तक सोने के लिए आपको 10 लाख रुपए मिलेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

किसके लिए वैकेंसी

Wakefit की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस इंटर्नशिप की डिटेल्स दी गई है। अप्लाई करने के लिए इस लिंक https://bit.ly/4fW31N7 पर जा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जॉब की लोकेशन

Wakefit की ओर से बताया गया है की इस नौकरी में सिर्फ बिस्तर पर सोने का काम करना है। जॉब लोकेशन आपका बिस्तर ही है। यह जॉब सिर्फ 2 महीने के लिए है।

Image credits: Freepik
Hindi

नौकरी में कितने घंटे सोना है

Wakefit की डिटेल्स में लिखा है- 'क्या आप स्प्रेडशीट के बजाय बेडशीट पसंद करते हैं और 9 से 9 की रूटीन में 9 घंटे की नींद के बारें में सोचते हैं तो आपके लिए हमारे पास ऑफर-अवसर है।'

Image credits: Freepik
Hindi

इस नौकरी में कितनी सैलरी मिलेगी

Wakefit ने बताया कि इस इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट हर इंटर्न को मंथली 1 लाख का गारंटीड स्टाइपेंड मिलेगा। स्लीप चैंपियन बनकर जीतने वाले कैंडिडेट को 10 लाख रुपए तक कमाने का मौका मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

Wakefit में जॉब की योग्यता

इस इंटर्नशिप में कुछ स्पेशल क्वालिफिकेशन की मांग की गई है। ग्रेजुएट डिग्री तक- तकिए का सही इस्तेमाल बातचीत या झगड़े न करके सोने वाले, मास्टर डिग्री- झपकी का बहाना ढूंढने वाले लोग।

Image credits: Freepik
Hindi

ये लोग भी कर सकते हैं अप्लाई

टीम मीटिंग, ट्रैफिक, मैच और फिल्मों के बीच सो जाने वाले और वीकेंड में प्लान बनाकर सोने वाले भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

गिरे बाजार में भी मालामाल कर रहा डिफेंस स्टॉक, ये 10 शेयर बने रॉकेट

अभी भी पब्लिक के पास बचे हैं 2000 रुपये के इतने नोट, यहां बदलें

ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये डिफेंस स्टॉक, ₹6000 पार जाएगा भाव !

शुभ समाचार : दिल्ली-मुंबई में सोना सस्ता, जानें आपके शहर में आज का भाव