
Who is Eyal Zamir: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को मेजर जनरल ऐयाल जामिर (Eyal Zamir) को इजराइली सेना (Israeli Military) का नया प्रमुख नियुक्त किया। ऐयाल जामिर की नियुक्ति उनके पूर्ववर्ती चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी के इस्तीफे के दो दिन बाद हुई। लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी (Herzi Halevi) ने हमास हमले को रोकने में विफलता की जिम्मेदारी लेते हुए यह इस्तीफा दिया है। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। हमास ने अपने लड़ाकों से घुसपैठ कराने के साथ ही पांच हजार से अधिक रॉकेट्स दागे थे।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज (Israel Katz) ने संयुक्त बयान में कहा: मेजर जनरल ऐयाल जामिर को इजराइली सेना का अगला चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त करने पर सहमति बनी है।
जामिर, 59, वर्तमान में रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक (Defence Ministry Director General) के रूप में कार्यरत थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 2021 तक इजराइली सेना में डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं और उससे पहले दक्षिणी कमान (Southern Command) का नेतृत्व कर चुके हैं, जो गाजा (Gaza) से जुड़े सुरक्षा मामलों की निगरानी करता है।
ट्रंप ने टैरिफ पर ट्रूडो का पलटवार, अमेरिकी सामानों पर लगाया 25% टैक्स
BRICS को ट्रंप की धमकी: डॉलर से हटे तो 100% टैरिफ!
गाजा युद्ध (Gaza War) के बीच यह नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हलेवी ने 21 जनवरी को इस्तीफा दिया था, जब दो दिन पहले ही गाजा में संघर्षविराम (Ceasefire) लागू हुआ था। संघर्षविराम के बाद अब तक हमास और उसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद (Islamic Jihad) ने 18 बंधकों को रिहा किया है।
जामिर ने दक्षिणी कमान प्रमुख के रूप में गाजा से इजराइल में घुसपैठ करने वाली सुरंगों (Terror Tunnels) को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी। इस भूमिका के चलते उन्हें इजराइली सुरक्षा नीति का बड़ा चेहरा माना जाता है।
हलेवी ने इस्तीफे में लिखा था कि 7 अक्टूबर को सेना की विफलता की जिम्मेदारी लेते हुए वह पद छोड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह महत्वपूर्ण सफलताओं के बाद जा रहे हैं।
हलेवी के इस्तीफे के तुरंत बाद दक्षिणी कमान के युद्धकालीन प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन (Yaron Finkelman) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इन इस्तीफों के बाद इजराइली सेना में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
क्यों Birthright Citizenship पर संकट? ट्रंप बोले- गुलामों के बच्चों के लिए था
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।