कौन हैं जस्टिन बीबर, जिनका भारत दौरा रहा विवादित; जानें 5 साल बाद इंडिया में कहां करेंगे परफॉर्म

Published : May 24, 2022, 05:42 PM ISTUpdated : May 24, 2022, 05:47 PM IST
कौन हैं जस्टिन बीबर, जिनका भारत दौरा रहा विवादित; जानें 5 साल बाद इंडिया में कहां करेंगे परफॉर्म

सार

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) एक बार फिर भारत आ रहे हैं। बता दें कि जस्टिन 5 साल पहले मई, 2017 में भारत आए थे, लेकिन उन्होंने गाने के बजाय लिपसिंक किया था, जिससे महंगा टिकट खरीद उन्हें सुनने आए दर्शक काफी निराश हुए थे। 

Justin Bieber India Tour 2022: पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) एक बार फिर भारत में परफॉर्म करने वाले हैं। जस्टिन बीबर इसी साल यानी 18 अक्टूबर, 2022 को दिल्ली में परफॉर्मेंस देंगे। बता दें कि जस्टिन बीबर अपने नए एल्बम 'जस्टिस' के प्रमोशन के लिए भारत आ रहे हैं। बता दें कि जस्टिन बीबीर अपने कॉन्सर्ट के लिए 30 से ज्यादा देशों में वर्ल्ड टूर कर रहे हैं। इसकी शुरुआत मई, 2022 से हुई और यह मार्च, 2023 तक चलेगा। अपने इस वर्ल्ड टूर के जरिए जस्टिन 125 से ज्यादा शोज करेंगे। उनके इस वर्ल्ड टूर की शुरुआत मैक्सिको से हुई थी, जबकि समापन इटली में होगा। 

भारत में कहां होगा शो और कैसे बुक करेंग टिकट :
बता दें कि जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का शो दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। शो कि टिकटें 4 जून से BookMyShow पर मिल सकेंगी। टिकट की शुरुआती कीमत 4 हजार रुपए के आसपास होगी। जबकि अधिकतम कीमतें 32,500 रुपए तक रखी गई हैं। 2016-2017 के 'पर्पस वर्ल्ड टूर' के बाद यह जस्टिन बीबर का पहला वर्ल्ड टूर है।

2017 में जस्टिन बीबर ने किया दर्शकों को निराश :
जस्टिन बीबर (Justin Bieber) 2017 में भी परफॉर्मेंस के लिए इंडिया आए थे। यहां उन्होंने मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में परफॉर्म किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में जस्टिन के फैंस उन्हें सुनने पहुंचे थे। लेकिन फैंस को तब निराशा हाथ लगी, जब बीबर अपने ही गानों पर लिप सिंक करते नजर आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जमकर मीम्स बने थे। बता दें कि इस शो की टिकटें 75 हजार रुपए से शुरू हुई थीं, लेकिन दर्शकों को बेहद निराशा हाथ लगी थी। 

कौन हैं जस्टिन बीबर : 
जस्टिन बीबर (Justin Bieber) कनाडा के पॉप सिंगर हैं। उनका जन्म 1 मार्च, 1194 को हुआ था। 28 साल के जस्टिन सिंगर होने के साथ ही गाना लिखते भी हैं। बता दें कि जस्टिन ने महज 12 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। बेटे का टैलेंट देखकर उनकी मां ने जस्टिन के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिए। धीरे-धीरे लोग उन्हें पसंद करने लगे और वो देखते ही देखते इंटरनेशनल स्टार बन गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन बीबर इतनी कम उम्र में करीब 1600 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। 

ये भी देखें : 

जस्टिन बीबर ने खुद पर लगे सेक्शुअल असॉल्ट के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अब लीगल एक्शन लूंगा

कम उम्र में इस हीरोइन ने बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहती है 6 बेडरूम-10 बाथरूम वाले शानदार बंगले में

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?