
Who is Kim Yo Jong: दुनिया का सबसे सीक्रेट देश कहलाने वाले नॉर्थ कोरिया और अमेरिका में 36 का आंकड़ा है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अक्सर वर्ल्ड के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को आंखें दिखाते हैं। नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर अमेरिका को धमकाया है, लेकिन इस बार धमकी देने वाले किम जोंग उन नहीं, बल्कि उनकी बहन किम यो-जोंग हैं। आखिर कौन है तानाशाह की बहन और क्यों दी अमेरिका को धमकी, जानते हैं।
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने साउथ कोरिया में अमेरिकी विमानवाहक पोत की तैनाती और अन्य अमेरिकी सैन्य गतिविधियों के जवाब में एक्शन लेने की धमकी दी है। माना जा रहा है कि किम यो जोंग की इस धमकी के साथ ही नॉर्थ वेपन टेस्टिंग के कामों में और तेजी ला सकता है। इससे अमेरिका और उत्तर कोरिया में टकराव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिकी उसंसाधनों की तैनाती हमारी सुरक्षा पर विपरीत असर डालती है। अमेरिका और उसके साथियों का साउथ कोरिया की मदद करना एक तरह से टकरावपूर्ण और उन्मादी कदम है। हम अब हथियार परीक्षण गतिविधियों में तेजी लाएंगे। बता दें कि अमेरिकी विमान वाहक पोत USA कार्लविन्सन और उसका स्ट्राइक ग्रुप साउथ कोरिया में तैनात किया गया है। अमेरिका ने ये तैनाती ऐसे समय की है, जब उत्तर कोरिया ने 2025 में चौथी बार मिसाइल परीक्षण को अंजाम दिया।
वहीं, दक्षिण कोरिया ने किम यो जोंग के बयान को कुतर्क बताते हुए कहा- हम अमेरिका के साथ मिलकर एक ठोस सैन्य गठबंधन के आधार पर उत्तर कोरिया द्वारा किसी भी उकसावे को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर करने के लिए किम जोंग उन से बातचीत करेंगे।
किम यो जोंग, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन हैं। पॉलिटिशियन होने के साथ ही डिप्लोमैटिक लेवल पर भी उनका कद काफी बड़ा है। उन्हें उत्तर कोरिया की सबसे शक्तिशाली महिला माना जाता है। 26 सितंबर, 1987 को पैदा हुईं किम यो जोंग वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के प्रचार और सूचना विभाग की डिप्टी डायरेक्टर हैं। माना जाता है कि अगर किसी भी वजह से किम जोंग उन ने सत्ता छोड़ी तो देश की बागडोर उनकी बहन के हाथों में ही होगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।