Rafael Caro extradition: कौन है लॉर्ड कारो क्विंटेरो जिसपर है 166 करोड़ रुपये का इनाम, क्यों कहा जाता नॉर्को ऑफ नॉर्काेस

मैक्सिको के कुख्यात ड्रग लॉर्ड राफेल कारो क्विंटेरो (Rafael Caro Quintero) को अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है। जानिए 166 करोड़ के इनामिया की 1985 में DEA एजेंट की हत्या से लेकर कोर्ट में पेशी तक की पूरी कहानी।

 

Who is Lord Rafael Caro Quintero: मैक्सिको के कुख्यात ड्रग लॉर्ड राफेल कारो क्विंटेरो (Rafael Caro Quintero) को अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है। 1985 में अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी (DEA) के स्पेशल एजेंट एनरिक किकी कैमारेना (Enrique Camarena) की हत्या के आरोपी कारो क्विंटेरो को पिछले हफ्ते 28 अन्य कार्टेल सदस्यों के साथ अमेरिका को सौंपा गया। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए संभावित टैरिफ से बचने की मैक्सिको सरकार ने इंटरनेशनल माफिया को अमेरिका के हवाले किया है।

कौन है राफेल कारो क्विंटेरो?

कारो क्विंटेरो ड्रग्स की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता है। ड्रग्स का कारोबार करने वाला अंडरवर्ल्ड उसे नार्को ऑफ नार्कोस (Narco of Narcos) के नाम से जानती है। वह DEA एजेंट एनरिक कैमारेना के अपहरण, यातना और हत्या का मुख्य आरोपी है। 1985 में गिरफ्तारी के बाद मैक्सिकन अदालत ने उन्हें 40 साल की सजा सुनाई थी लेकिन 2013 में कानूनी तकनीकी आधार पर उन्हें रिहा कर दिया गया। इस फैसले से अमेरिकी अधिकारियों में भारी नाराजगी थी। हालांकि, मैक्सिको के सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई को पलट दिया लेकिन तब तक कारो क्विंटेरो फरार हो चुका था।

Latest Videos

एफबीआई का भगोड़ा है कारो

2022 में मैक्सिको में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया। वह एफबीआई (FBI) की मोस्ट वांटेड फ्यूजिटिव्स (Most Wanted Fugitives) की सूची में शामिल था। अमेरिका ने कारो क्विंटेरो की गिरफ्तारी के लिए 20 मिलियन डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित किया था जो किसी भी मैक्सिकन ड्रग ट्रैफिकर के लिए अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि थी।

कैसे बना मैक्सिको का ड्रग माफिया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक कारो क्विंटेरो ने महज 14 साल की उम्र में मारिजुआना (Marijuana) उगाना शुरू कर दिया था। एक इंटरव्यू में उसने कहा था: मैं अनाथ था, मेरे पिता का निधन हो गया था। मैं 14 साल का था और मुझे अपने छोटे भाइयों को पालना था इसलिए मैंने यह रास्ता चुना। उसने कुख्यात ग्वाडलाजारा कार्टेल (Guadalajara Cartel) की स्थापना की थी, जो बाद में कुख्यात कोलंबियाई ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार (Pablo Escobar) के साथ काम करता था। बाद में कारो क्विंटेरो ने सिनालोआ कार्टेल (Sinaloa Cartel) का भी नेतृत्व किया।

यह भी पढ़ें: US उपराष्ट्रपति JD Vance का विरोध: परिवार के साथ Ski Trip पर गए वेंस को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

अमेरिका में क्या होगा कारो क्विंटेरो का भविष्य?

अमेरिकी न्याय विभाग (US Justice Department) ने कारो क्विंटेरो को आधुनिक युग के सबसे कुख्यात ड्रग लॉर्ड्स में से एक करार दिया है। प्रत्यर्पण के बाद कारो क्विंटेरो न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश हुआ जहां उसने नार्कोटिक्स (Narcotics) के आरोपों को लेकर नॉट गिल्टी (Not Guilty) की दलील दी। अगर कारो क्विंटेरो दोषी साबित होता है तो उसे मौत की सजा (Death Penalty) तक हो सकती है। अमेरिका की न्याय प्रणाली में ड्रग ट्रैफिकिंग और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के लिए कठोर सजाएं दी जाती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान