
Who is Abdul Baqi Noorzai in Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों बलूच लिबरेशन आर्मी का कहर तो बरस ही रहा है, लेकिन दूसरी तरफ हाई प्रोफाइल किलिंग भी हो रही है। पाकिस्तान के क्वेटा में इस्लामिक स्कॉलर और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बकी नूरजई पर बीते रविवार रात हमला हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई। पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल बकी नूरजई को पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में ‘अज्ञात’ हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। हमला 16 मार्च की रात क्वेटा एयरपोर्ट रोड पर हुआ। अज्ञात हमलावरों ने बकी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हमले के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गया।
अब्दुल बकी नूरजई जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) का सीनियर लीडर था। बलूचिस्तान में बकी की अच्छी पकड़ थी। बता दें कि पिछले तीन साल में पाकिस्तान और POK में अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के दर्जनभर से ज्यादास आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है।
बता दें कि इससे पहले भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के राइट हैंड और रियासी बस हमले के मास्टरमाइंड अबू कताल को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया था। लश्कर-ए-तैयबा के खास मेंबर अबू कताल को पंजाब के झेलम जिले में अज्ञात हमलावरों ने 15 मार्च को गोलियों से भून दिया था। हाफिज सईद ने उसे लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल कमांडर नियुक्त किया था। उसके पास आतंकियों की भर्ती करने के साथ ही भारत में बॉर्डर पार से घुसपैठ कराने की जिम्मेदारी थी।
अबू कताल रहमान राजौरी और रियासी बस हमले का मास्टरमाइंड था। NIA ने उसके खिलाफ राजौरी अटैक में चार्जशीट भी फाइल की थी। राजौरी हमले में 7 लोग मारे गए थे, जबकि 13 घायल हुए थे। वहीं, 9 जून 2024 को रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कराने में भी अबू कताल का ही हाथ था। इस हमले में 9 तीर्थयात्री मारे गए थे, जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।