Who is Abdul Baqi: कौन है अब्दुल बकी जिसे पाकिस्तान में गोलियों से भूना, किसने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Pakistan Latest News: पाकिस्तान के क्वेटा में इस्लामिक स्कॉलर अब्दुल बकी नूरजई की हत्या। अज्ञात हमलावरों ने की गोली मारकर ली जान। कौन था अब्दुल बकी नूरजई?

Who is Abdul Baqi Noorzai in Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों बलूच लिबरेशन आर्मी का कहर तो बरस ही रहा है, लेकिन दूसरी तरफ हाई प्रोफाइल किलिंग भी हो रही है। पाकिस्तान के क्वेटा में इस्लामिक स्कॉलर और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बकी नूरजई पर बीते रविवार रात हमला हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई। पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

किसने की अब्दुल बकी की हत्या?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल बकी नूरजई को पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में ‘अज्ञात’ हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। हमला 16 मार्च की रात क्वेटा एयरपोर्ट रोड पर हुआ। अज्ञात हमलावरों ने बकी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हमले के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गया।

Latest Videos

कौन था मुफ्ती अब्दुल बकी नूरजई?

अब्दुल बकी नूरजई जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) का सीनियर लीडर था। बलूचिस्तान में बकी की अच्छी पकड़ थी। बता दें कि पिछले तीन साल में पाकिस्तान और POK में अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के दर्जनभर से ज्यादास आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है।

हाफिज सईद के राइट हैंड की भी हत्या

बता दें कि इससे पहले भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के राइट हैंड और रियासी बस हमले के मास्टरमाइंड अबू कताल को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया था। लश्कर-ए-तैयबा के खास मेंबर अबू कताल को पंजाब के झेलम जिले में अज्ञात हमलावरों ने 15 मार्च को गोलियों से भून दिया था। हाफिज सईद ने उसे लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल कमांडर नियुक्त किया था। उसके पास आतंकियों की भर्ती करने के साथ ही भारत में बॉर्डर पार से घुसपैठ कराने की जिम्मेदारी थी।

रियासी बस हमले का मास्टरमाइंड का अबू कताल

अबू कताल रहमान राजौरी और रियासी बस हमले का मास्टरमाइंड था। NIA ने उसके खिलाफ राजौरी अटैक में चार्जशीट भी फाइल की थी। राजौरी हमले में 7 लोग मारे गए थे, जबकि 13 घायल हुए थे। वहीं, 9 जून 2024 को रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कराने में भी अबू कताल का ही हाथ था। इस हमले में 9 तीर्थयात्री मारे गए थे, जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Neta Vs Abhineta Cricket Match: अनुराग ठाकुर ने बताया- क्यों IMP है यह मैच
Delimitation पर Mukhtar Abbas Naqvi ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
राष्ट्रगान का अपमान कर 'खलनायक' बन गए नीतीश कुमार-लग गया पोस्टर
Exclusive: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में स्मार्ट मीटर घोटाला, 7408 करोड़ की लूट
'हिंदू-मुस्लिम...सभी सनातन हैं, कल्कि धाम सबका है', Acharya Pramod Krishnam ने और क्या कहा