Pakistan: बलोच ही नहीं इन 4 खूंखार लोगों से भी बंधी पाकिस्तान की घिग्घी, अपनों का ही खौफ

Pakistan: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी के हमले के बाद दहशत है। पहले ट्रेन हाईजैक फिर आर्मी पर अटैक से पाकिस्तानी आवाम में खौफ है। कई अन्य संगठनों ने भी पाक की नाक में दम कर रखा है।

Pakistan in Trouble : पाकिस्तान को इन दिनों बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने परेशान कर रखा है। 11 मार्च 2025 को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के बाद अब बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया है। दावा है कि इस हमले में पाक आर्मी के करीब 90 सैनिक मारे गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बलूचिस्तान ने पाकिस्तान को खौफ में डाल दिया है, बल्कि पहले भी आजादी की मांग को लेकर समय-समय पर इस तरह के हमले होते रहे हैं। सिर्फ बलोच आर्मी (Baloch Army) ही नहीं कई आतंकी संगठन भी पाकिस्तान (Pakistan) का सिरदर्द बन चुके हैं। इनमें से तीन सबसे ज्यादा खूंखार हैं। इनके हमले आए दिन पाकिस्तान को लहुलूहान करते हैं। आइए जानते हैं इन आतंकी संगठनों (Terrorist Groups) के बारें में...

1. जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) 

इस आतंकी संगठन को साल 2000 में आतंकी मसूद अजहर ने बनाया था। भारत में यह संगठन कई बार हमला कर चुका है। पाकिस्तान भले ही इसका पनाहगार बना हुआ है लेकिन वहां भी कई अटैक हुए हैं। वैश्विक दबाव के चलते पाकिस्तान इस पर कार्रवाई करने को मजबूर हुआ है, जिसकी वजह से आतंकवादी संगठन खफा है।

Latest Videos

2. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) 

पाकिस्तान, आतंकी संगठनों का गढ़ है, जो आए दिन कहीं न कहीं हमले करते रहते हैं। इनका दहशत पाकिस्तान ही नहीं पड़ोसी देशों पर भी रहता है। साल 2014 में इस संगठन ने पेशावर में एक स्कूल को अपना निशाना बनाया और 150 से ज्यादा मासूम बच्चों का कत्ल कर दिया। आए दिन यह संगठन पाकिस्तानी सेना और पुलिस पर हमले करता रहता है। इस संगठन का संबंध तालिबान से है।

3. लश्कर-ए-झांगवी (Lashkar-e-Jhangvi) 

इस आतंकी संगठन को साल 1996 में बनाया गया। इसका मुख्यालस अफगानिस्तान (Afghanistan) में है। इस संगठन के निशाने पर ज्यादातर शिया मुस्लिमों, अहमदी और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक रहते हैं। इसने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों पर भी हमला किया है। इसके कई आतंकी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अल-कायदा से भी जुड़े हैं।

4. इस्लामिक स्टेट-खुरासान (ISIS-K) 

पाकिस्तान के लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान भी चुनौती बना हुआ है। यह संगठन अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में सक्रिय है। पाकिस्तान के शिया मुस्लिमों और उनके धार्मिक जगहों पर यह आए दिन हमले करता रहता है। अब तक कई लोगों को मौत के घाट उतार चुका है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र